पटना: शहर में बननेवाले नये मकानों का नक्शा पारित करने की अनुशंसा पटना नगर निगम से निबंधित वास्तुविद ही करेंगे. शनिवार को वास्तुविदों की बैठक में नगर आयुक्त कुलदीप नारायण ने यह आदेश दिया. उन्होंने कहा कि अनुशंसा करने के 60 दिनों के भीतर नक्शा पास किया जायेगा. निबंधित वास्तुविदों का पैनल बनाया जा रहा है, जिसकी सूची प्रकाशित की जायेगी. नक्शा पास करानेवाले व्यक्ति निबंधित वास्तुविद से ही नक्शा बनायेंगे, ताकि नये बिल्डिंग बाइलॉज का उल्लंघन नहीं हो. इसको लेकर निगम की प्लानिंग शाखा को तैयारी करने का आदेश दिया गया है, ताकि नक्शा पारित करने में कोई परेशानी नहीं हो.
गौरतलब है कि राज्य सरकार ने बिल्डिंग बाइलॉज को कैबिनेट से मंजूरी दे दी है और गजट की अधिसूचना जारी होते ही छोटी-बड़ी इमारतों के लिए नक्शा पास होने का काम शुरू हो जायेगा. इसको लेकर वास्तुविदों की बैठक बुलायी गयी थी. इसमें 36 वास्तुविदों को बुलाया गया था, लेकिन 15 ही उपस्थित हुए. नगर आयुक्त ने कहा कि नये बिल्डिंग बाइलॉज का अध्ययन करें और उसी के अनुरूप नक्शा पारित करेंगे. इसको लेकर निगम क्षेत्र की सभी सड़कों की चौड़ाई और खाली भूखंडों की चेक लिस्ट बना लें.
इससे नक्शा बनाने में कोई प्रॉब्लम नहीं होगी.
नगर आयुक्त कुलदीप नारायण ने कहा कि दो-दो वास्तुविदों की एक कमेटी बना लें. ये कमेटियां बाइलॉज का अध्ययन कर उसके तहत आवश्यक बिंदुओं पर ध्यान देने के अलावा पार्किग व्यवस्था, सड़कों की चौड़ाई व भूखंड के आकार आदि पर विस्तृत विचार-विमर्श करें.
नगर आयुक्त ने वास्तुविदों से कहा कि नये बिल्डिंग बाइलॉज में भूखंड के दस प्रतिशत हिस्से में पेड़ लगाने, बिल्डिंग के आकार के अनुरूप पार्किग के समुचित प्रावधान की बात कही गयी है. नक्शा बनाते समय इन बिंदुओं पर अनुशंसा करने से पहले विशेष ध्यान देंगे, ताकि नक्शे में कोई गड़बड़ी नहीं हो.