मुजफ्फरपुर: समय से पूर्व आयी ठंड रोज नया रिकॉर्ड बना रही है. छह दिसंबर 16 वर्षो का सबसे ठंड दिन रहा. इस स्थिति से फिलहाल उत्तर बिहार को निजात नहीं मिलने वाली है. उत्तर बिहार के मौसम पर कश्मीर में जारी विक्षोभ का असर है, जब तक हवा की गति तेज नहीं होगी, ठंड व कोहरा में कमी आने की कोई उम्मीद नहीं है.
ठंड अधिक होने से लोग दिन भर ठिठुरते रहे. पानी में बर्फ जैसी गलन थी. पानी दिन भर लोगों को चूभता रहा. खाना बनाने के दौरान गृहिणी को भी दिक्कतें हुई. कोहरा रात में पानी बन बरस रहा है. लोगों का कपड़ा भी घने कोहरे के कारण भींग रहा है. रात व ठंड का अंतर काफी कम गया है. दिन का तापमान 16.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वहीं, रात का तापमान 13.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. दोनों का अंतर 3.2 ही रह गया है. निकट भविष्य में वह अंतर भी समाप्त होने की उम्मीद है.
राजेंद्र कृषि विवि पूसा के ग्रामीण कृषि मौसम परामर्शी सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ आइ बी पांडेय ने बताया कि सूर्योदय कई दिनों से नहीं हो रही है. आद्र्रता भी काफी अधिक है. 86 से 96 प्रतिशत आद्र्रता पहुंच गयी है. हवा की गति दो किलोमीटर प्रति घंटे रही. ऐसे में कोहरा के यहां बने रहने के लिए सामान्य है. मौसम विभाग का कहना है, जो हालात बने हुये हैं. उनमें हाल के दिनों में बारिश की कोई संभावना नहीं दिख रही है.
2009 में था सबसे अधिक तापमान
पिछले 16 सालों में 2009 में छह दिसंबर का तापमान सबसे ज्यादा था. इस दिन 32.5 डिग्री तापमान रिकार्ड किया गया था. अगर इस बार से तब के तापमान की तुलना करें, तो इस बार तापमान आधा रह गया है. इस बार छह दिसंबर को 16.6 डिग्री तापमान रिकार्ड किया गया है. 16 सालों में ये पहली बार है, जब छह दिसंबर को तापमान 20 डिग्री से नीचे आया है. इससे पहले 1998 में तापमान 27.1 डिग्री था, जबकि 1999 में 27.2 डिग्री सेल्सियस तापमान मापा गया था. इसी तरह से 2000 में 26.3 डिग्री, 2001 में 24 डिग्री, 2002 में 26 डिग्री, 2003 में 23.4 डिग्री, 2004 में 27.6 डिग्री, 2005 में 23.6 डिग्री, 2006 में 27.1 डिग्री, 2007 में 25.1 डिग्री, 2008 26.3 डिग्री, 2009 में 32.5 डिग्री, 2010 में 27.1 डिग्री, 2011 में 24.9 डिग्री, 2012 में 25.9 डिग्री व 2013 में 27 डिग्री तापमान मापा गया था.