पटना: पटना प्रमंडल के आयुक्त नर्मदेश्वर लाल ने गांधी मैदान के विकास और रखरखाव के लिए प्रस्तावित कार्ययोजना की समीक्षा की. साथ ही गुणवत्ता के साथ समय सीमा में कार्य को पूरा करने का निर्देश संबंधित एजेंसी को दिया. आयुक्त ने बताया कि गांधी मैदान के भीतरी चहारदीवारी के समानांतर दस फुट चौड़ा जॉगिंग ट्रैक, […]
पटना: पटना प्रमंडल के आयुक्त नर्मदेश्वर लाल ने गांधी मैदान के विकास और रखरखाव के लिए प्रस्तावित कार्ययोजना की समीक्षा की. साथ ही गुणवत्ता के साथ समय सीमा में कार्य को पूरा करने का निर्देश संबंधित एजेंसी को दिया.
आयुक्त ने बताया कि गांधी मैदान के भीतरी चहारदीवारी के समानांतर दस फुट चौड़ा जॉगिंग ट्रैक, वाच टावर, समुचित दूरी पर आठ बड़े-बड़े गेट तथा चार कोनों पर चार ओपन एयर जिम कानिर्माण होगा. इसके लिए निविदा आमंत्रित करने की प्रक्रिया के साथ भवन निर्माण विभाग जनवरी में काम शुरू करेगा. यह भी बात आयी कि गांधी मैदान के गेट पर जितने भी काउ-कैचर बने हैं, उन्हें हटा दिया जायेगा. मैदान में पर्याप्त रोशनी के लिए पेड़ की छंटाई होगी. हाई मास्ट लाइट और लैंप पोस्ट यथाशीघ्र लगेगा. साथ ही मैदान की सुरक्षा और सफाई के लिए भी निविदा निकाली जायेगी.
कृष्ण स्मारक समिति को रखरखाव की जिम्मेवारी
प्रमंडलीय आयुक्त की अध्यक्षता में गठित कृष्ण स्मारक भवन विकास समिति को ही गांधी मैदान के विकास और रखरखाव का दायित्व सौंपा गया है. हालांकि गांधी मैदान में आयोजित समारोह के क्रम में मैदान के आवंटन, रखरखाव,सौंदर्यीकरण और भीड़ प्रबंधन के मद्देनजर सुरक्षा,सफाई,रौशनी व यातायात प्रबंधन के विविध पहलुओं पर सुविचारित कार्य योजना के तहत विभिन्न एजेंसियों के माध्यम से कार्य कराये जा रहे हैं. बैठक में डीएम अभय कुमार सिंह, एसएसपी जीतेन्द्र राणा,नगर निगम आयुक्त कुलदीप नारायण,भवन निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता रमेश कुमार,आयुक्त के सचिव अजय कुमार सिन्हा,उपनिदेशक पंचायती राज उदय कुमार सिंह, संयुक्त आयुक्त विभागीय जांच उदय कांत झा, पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता नित्यानंद कुमार तथा विद्युत कार्यपालक अभियंता पवित्र पासवान भी उपस्थित थे.
पंचायती राज उपनिदेशक करेंगे गांधी मैदान व एसकेएम की मॉनीटरिंग
गांधी मैदान तथा एसके मेमोरियल हॉल के कार्यो के निष्पादन तथा निगरानी के लिए उपनिदेशक पंचायती राज उदय कुमार सिंह को प्रमंडलीय आयुक्त ने प्रभारी पदाधिकारी नामित किया है. गांधी मैदान के आवंटन के लिए व्यावसायिक, गैर-व्यावसायिक, राजनैतिक तथा धार्मिक आयोजन के लिए जमानत राशि,सफाई के लिए शुल्क के अलावा वाहनों की पार्किंग के निर्धारण के संबंध प्राप्त सुझाव पर अलग से निर्णय लिया जायेगा. उपनिदेशक उदय कुमार सिंह को निर्देश दिया कि वह शीघ्र ही एस के मेमोरियल हॉल में अपना कक्ष तैयार कर वहां बैठना शुरू कर दें. इसके लिए समिति आवश्यक उपस्कर की व्यवस्था करेगी.