28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीबीआइ अफसर बन घर में घुसे लूट ले गये 20 लाख की संपत्ति

पटना: शास्त्री नगर स्थित आशियाना नगर के अशोकपुरी इलाके में भगवती स्टोर किराना दुकान के मालिक विनोद कुमार के घर में सीबीआइ अधिकारी बन कर तीन लुटेरे घुस गये व हथियार का भय दिखा 20 लाख के गहने व नकद लूट लिया. अपराधी स्विफ्ट डिजायर कार से पहुंचे थे और सारा सामान उसमें लाद कर […]

पटना: शास्त्री नगर स्थित आशियाना नगर के अशोकपुरी इलाके में भगवती स्टोर किराना दुकान के मालिक विनोद कुमार के घर में सीबीआइ अधिकारी बन कर तीन लुटेरे घुस गये व हथियार का भय दिखा 20 लाख के गहने व नकद लूट लिया. अपराधी स्विफ्ट डिजायर कार से पहुंचे थे और सारा सामान उसमें लाद कर दानापुर की ओर फरार हो गये. उनके घर से निकलते ही दुकान मालिक ने घटना की जानकारी चार बजे सुबह में पुलिस को दी.

जानकारी मिलते ही सिटी एसपी शिवदीप वामन लांडे भी दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घर के लोगों से पूछताछ की. डॉग स्क्वॉड व एफएसएल की टीम ने भी घटनास्थल पर जा कर निरीक्षण किया. एफएसएल ने अंगुलियों के निशान लेने का प्रयास किया, पर सफलता नहीं मिली, क्योंकि अपराधियों ने दस्ताने पहन रखे थे. दुकानदार ने बताया कि उनके बेटे की शादी 26 फरवरी को तय है. इसके कारण घर में पैसे व जेवर रखे थे. कुछ गहने बेटी की शादी के लिए भी रखे हुए थे. वहीं पैसे जमीन बेचने के बाद मिले थे.

अंकल कह कर दुकान खुलवायी

विनोद की दुकान उनके घर के साथ ही है. दुकान के अंदर से ही घर में जाने का रास्ता है. फस्र्ट फ्लोर पर विनोद अपनी पत्नी चंपा देवी, बेटी पूजा व बेटा अमरदीप उर्फ बिट्टू के साथ रहते हैं. घर से ही कुछ दूरी पर शुभलक्ष्मी स्टोर नामक किराना दुकान भी है, जिसे बेटा बिट्टू चलाता है. गुरुवार को दुकान मालिक विनोद कुमार ने करीब नौ बजे अपनी दुकान बंद कर दी. वहां के कर्मचारी अजय (दानापुर), शंकर (गोला रोड) व शंकर (आशियाना नगर) घर चले गये. इसी बीच बिट्टू भी दुकान बंद कर घर आ गया. इसके बाद ही तीनों युवक कार से पहुंचे और नीचे से ही बिट्टू का नाम लेकर आवाज देने लगे. वे युवक विनोद अंकल कह कर फिर से आवाज देने लगे. विनोद अपनी गैलेरी से नीचे देखा, तो उन युवकों ने कहा कि अंकल उन्हें मैदा, तेल व अन्य सामान चाहिए. दुकानदार के असमर्थता जताने पर वे तीनों गिड़गिड़ाने लगे. तब जाकर वे सामान देने को तैयार हुए.

फिर दाम पर विवाद और पिस्टल दिखा कब्जे में किया

सामान देने के बाद जब विनोद ने पैसा मांगा, तो युवकों ने कीमत कम करने को कहा. युवकों ने यहां तक कहा कि वे बिट्टू को पहचानते हैं, उन्हें बुलाइए. इस पर विनोद ने बेटे के फ्रेश होने की बात बतायी. लेकिन विवाद बढ़ गया, तो विनोद की पत्नी भी दुकान में चली आयीं, पीछे-पीछे बेटा भी चला आया. बिट्टू ने कहा कि उनलोगों को वह नहीं पहचानता है. इसके बाद ही उन तीनों में से एक युवक ने नाइन एमएम पिस्टल दिखाते हुए कहा कि वे लोग सीबीआइ अधिकारी है, शांति से ऊपर चलो. सारे घर को चेक करना है. उन्होंने अपना आइ कार्ड भी दिखाया.

सारे मोबाइल के निकाल दिये सिम

यहां फस्र्ट फ्लोर पर युवकों ने घर के सारे मोबाइल फोन कब्जे में लेकर उनके सिम कार्ड को निकाल दिया. इसके बाद अलमारी, वार्डरोब व अन्य स्थानों को खंगालना शुरू कर दिया और करीब 15 लाख के गहने व पांच लाख नकद को अपने कब्जे में ले लिया. महंगे कपड़े व अन्य सामान भी बांध लिये. लुटेरे खुद को सीबीआइ अधिकारी पुष्टि करने के लिए सामान की लिस्ट भी बना रहे थे.

बेखौफ. इलायचीवाली चाय पी

लूटपाट के दौरान किसी भी लुटेरे ने अपशब्दों का प्रयोग नहीं किया और न ही मारपीट की. लुटेरों ने इस दौरान चार बार चाय पीने की इच्छा जाहिर की. उन्होंने यह बताया कि चाय में इलायची अवश्य दें. उन लोगों के निर्देश पर विनोद की बेटी पूजा ने चाय बना कर दी. विनोद कुमार ने जब बाथरूम जाने की इच्छा जाहिर की, तो उनमें से एक बाथरूम के पास खड़ा हो गया. उन लोगों ने मांग कर सिगरेट भी पी. लुटेरों ने अगल-बगल के बड़े व्यवसायी के नाम भी पूछे. वे लोग जब तक घर में रहे दुकानदार को अंकल व उनकी पत्नी को आंटी कह कर संबोधित किया.

आशंका. जानकार ने दिया अंजाम

तीनों लुटेरों को विनोद कुमार के घर के एक-एक परिवार के विषय में पूरी जानकारी थी. लुटेरों ने ही विनोद कुमार को बताया कि उनकी पत्नी चंपा देवी की तबीयत खराब रहती है और हमेशा वे दवा खाती है. इसके अलावा उनका एक और बेटा चंद्रदीप देहरादून से इंजीनियरिंग कर रहा है. विनोद कुमार भी उनकी दी गयी जानकारियों से स्तब्ध थे, लेकिन पिस्तौल के भय से विरोध करने की हिम्मत तक नहीं जुटा रहे थे. इससे पुलिस को शक है कि बदमाशों के साथ दुकानदार का कहीं कोई अपना आदमी तो मिला हुआ है नहीं है. उसे यह भी आशंका है कि किसी जानकार ने ही इस घटना को अंजाम दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें