पटना: भारत में इबोला का वायरस अभी तक नहीं मिला है, लेकिन इसका खतरा बना हुआ है. जिन देशों में इबोला का प्रकोप है, वहां के लोग भारत आते हैं. ऐसे लोगों की मॉनीटरिंग के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने अलर्ट जारी किया है.
मंगलवार को बिहार हेल्थ सोसाइटी में इस सिलसिले में बैठक हुई, जिसमें विदेशों से आनेवाले लोगों की मॉनीटरिंग 30 दिनों तक सिविल सजर्न को करने की जिम्मेवारी दी गयी है. बैठक की अध्यक्षता डायरेक्टर इन चीफ ने की और इसमें पीएमसीएच सहित सभी मेडिकल कॉलेजों के प्राचार्य व अधीक्षक शामिल हुए. पटना व गया के सिविल सजर्नों को विशेष रूप से अलर्ट किया गया.
बनेगा स्पेशल वार्ड : इबोला संक्रमण का इलाज के लिए अलग से वार्ड बनाने की भी योजना बनायी गयी है. वार्ड को पूरी तरह से संक्रमण मुक्त रखा जायेगा, जहां मरीज का इलाज अच्छे से हो सके. वार्ड बनाने को लेकर सभी मेडिकल कॉलेजों के प्राचार्यो को जिम्मेवारी सौंपी गयी है.