पटना: पीएमसीएच परिसर में अनुबंध पर बहाल नर्सो की हड़ताल मंगलवार को भी जारी रही. हड़ताल के दौरान नर्सो से कोई मिलने नहीं पहुंचा. लेकिन, पीएमसीएच प्रशासन को मुख्यालय बुला कर नर्सो के बारे में स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ब्रजेश मेहरोत्र ने वार्ता की.
संभावना जतायी जा रही है कि बुधवार को एक बार फिर नर्सो को समझाने के लिए प्रधान सचिव खुद वार्ता करेंगे, लेकिन नर्सो के पास जब यह बात पहुंची, तो उन्होंने प्रधान सचिव के साथ वार्ता करने से मना कर दिया है. वह मुख्यमंत्री से बात करेंगी, इसके अलावे किसी अन्य अधिकारी से वार्ता नहीं करेंगे.
ए ग्रेड नर्स एसोसिएशन की महासचिव प्रमिला कुमारी ने कहा कि प्रधान सचिव के साथ पहले भी वार्ता हो चुकी है, लेकिन उनके साथ वार्ता सफल नहीं होती है, इसलिए अब हम मुख्यमंत्री से मिलेंगे. इसके अलावे किसी के साथ वार्ता नहीं करेंगे. पीएमसीएच अधीक्षक डॉ लखींद्र प्रसाद ने कहा कि हड़ताल में बैठी नर्सो की मांग को सरकार मानने को तैयार है और वह दोबारा से विज्ञापन निकालनेवाली है. बावजूद यह हड़ताल पर हैं.