पटना: ट्रेन सफर के दौरान यदि यात्रियों के सामान की चोरी होती है, तो इसकी जिम्मेवारी उस कोच की सुरक्षा में तैनात आरपीएफ जवान की होगी. अगर ट्रेन में बड़ा मामला आता है, तो उस जवान के खिलाफ कार्रवाई भी हो सकती है.
दरअसल पटना सहित पूरे बिहार में चलती ट्रेनों में हो रही डकैती व चोरी की वारदातों पर कंट्रोल करने के लिए रेलवे बोर्ड के मुख्य सुरक्षा आयुक्त की ओर से पूर्व मध्य रेल के सभी मंडलों को नये निर्देश जारी किये हैं.
इसके तहत ट्रेन की सुरक्षा में तैनात प्रत्येक जवान को दो कोच की सुरक्षा का जिम्मा भी संभालना होगा. उसे हर स्टेशन पर चढ़नेवाले यात्रियों की पहचान बर्थ की स्थिति तथा बाहरी व्यक्तियों पर नजर रखनी होगी. अगर इस दौरान कोई चोरी होती है, तो इसके जिम्मेदार सिपाही को जवाब देना होगा. हालांकि जोन में अभी जवानों की कमी है.