23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीतीश ने बिहार को डूबने से बचाया: पटेल

पटना: शिक्षा मंत्री वृशिण पटेल ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार को डूबने से बचाया. बिहार को विकास के रास्ते पर लाया. अगर देश की बागडोर उन्हें मिल जाती, तो भारत फिर से सोने की चिड़ियां बन जाता. शनिवार को आइआइबीएम में ‘बिहार : पास्ट, प्रेजेंट एंड फ्यूचर’ किताब के विमोचन के […]

पटना: शिक्षा मंत्री वृशिण पटेल ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार को डूबने से बचाया. बिहार को विकास के रास्ते पर लाया. अगर देश की बागडोर उन्हें मिल जाती, तो भारत फिर से सोने की चिड़ियां बन जाता.

शनिवार को आइआइबीएम में ‘बिहार : पास्ट, प्रेजेंट एंड फ्यूचर’ किताब के विमोचन के मौके पर ग्रामीण विकास सशक्तीकरण परियोजना द्वारा आयोजित समारोह में उन्होंने कहा कि बीते हुए कल को ध्यान में रख कर ही वर्तमान की चर्चा की जानी चाहिए. वर्तमान की चर्चा नहीं की, तो भविष्य की कल्पना नहीं कर सकते हैं. दुनिया को ताकत से नहीं, ज्ञान से ही जीता जा सकता है.

उद्योग मंत्री डॉ भीम सिंह ने कहा कि बिहार तेज गति से विकास कर रहा है. देश जहां दस साल में पांच से साढ़े पांच फीसदी विकास दर पर झूल रहा है, बिहार 11 से 15 फीसदी तक पहुंच गया है. उन्होंने कहा कि चीन के जीडीपी में औद्योगिक विकास दर 24 फीसदी है. वहीं भारत में 18 व बिहार में 15 फीसदी है. बिहार में छोटे, मध्यम व लघु उद्योग में आठ हजार करोड़ का निवेश हुआ है.

सरकार द्वारा उद्योग लगाने पर ऋण में एक फीसदी की छूट भी दी जाती है, जबकि महिलाओं को दो फीसदी की छूट दी जाती है. पूर्व मंत्री विश्वमोहन शर्मा ने कहा कि 90 के दशक में बिहार पीछे हो गया था, लेकिन नीतीश कुमार ने जिस प्रकार से संभाला और बिहार को स्वर्णिम युग में लाने का प्रयास किया उसके लिए उन्हें बधाई. मौके पर इंदिरा गांधी यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजिकल एंड मेडिकल साइंसेज के कुलाधिपति डॉ प्रियरंजन त्रिवेदी, उत्तम सिंह ने भी विचार व्यक्त किये.

बज्जिका के लिए खुलेगा अंतरराष्ट्रीय विवि

वैशाली व बज्जिका के विकास के लिए वैशाली में अंतरराष्ट्रीय विवि खुलेगा. यह घोषणा इंदिरा गांधी यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजिकल एंड मेडिकल साइंसेज, अरुणाचल प्रदेश के कुलाधिपति डॉ प्रियरंजन त्रिवेदी ने की. उन्होंने कहा कि वैशाली में जमीन मिल चुकी है. 500 करोड़ की लागत से इसकी स्थापना होगी. इसके लिए राज्य सरकार के साथ-साथ बज्जिका समाज के लोग मदद करें. डॉ त्रिवेदी ने कहा कि सरकार और निजी सहयोग से इसका निर्माण हो. इसके लिए राज्य सरकार को निजी विश्वविद्यालयों के लिए बनाये गये नियम से ऊपर उठ कर मदद करनी चाहिए. शिक्षा मंत्री वृशिण पटेल ने उन्हें उचित सहयोग का भरोसा दिलाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें