पटना: सर मेरी मदद कीजिए . मेरी नौकरी बचाइए. मैं स्कूल में शिक्षिका हूं . स्कूल के प्रधानाचार्य मुङो स्कूल से हटा देना चाहते हैं. वह मुझ पर बुरी नीयत रखता है. यहां तक की स्कूल में भी कई बार गलत करने की कोशिश कर चुके हैं. शुक्रवार को डीइओ कार्यालय में कुछ इसी तरह की गुहार लगाते एक सांस में अपनी बातें महिला ने कह डालीं. महिला ने बताया कि पह सोनामा पंचायत के प्राथमिक विद्यालय बराटपुर की शिक्षिका है. उसने बताया कि पिछले चार माह से कभी जनता दरबार तो कभी डीइओ कार्यालय जा रही हूं, ताकि मदद मिल सके.
स्कूल से निकालने की दे रहे धमकी : उसने बताया कि स्कूल के प्रधानाचार्य मुङो परेशान कर रहे हैं. वह मुङो अपने हवस का शिकार बनाना चाहते हंै. बात नहीं मानने पर स्कूल में ताला लगा दिया है. कहते हैं मेरी बात मान लो, नहीं तो स्कूल से निकाल दी जाओगी. यहां तक मोबाइल पर फोन कर सताता रहता है.
डीइओ कार्यालय में योगदान देने आये जिला कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार को महिला ने बताया कि वह जून, 2013 जून से नियोजित शिक्षिका के रूप में विद्यालय में योगदान दे रही हूं. परिवार में कोई नहीं होने से आस-पास के लोगों ने उसकी शादी गांव के ही कमलेश कुमार कुंदन से कर दी थी. शादी के कुछ महीने बाद ही पता चला कि वह क्रिमिनल है. वह जेल में सजा काट रहा है. अब स्कूल के प्रधानाध्यापक ने मेरा जीना दूभर कर दिया है. मुङो स्कू ल छोड़ने की धमकी दे रहे हैं.