पटना: प्रदेश जदयू ने भाजपा पर रिपोर्ट कार्ड जारी करने को लेकर जोरदार हमला किया है. जदयू के प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने बुधवार को कहा कि भाजपा ने अपनी नैतिकता को ताक पर रख दिया है.
जब से भाजपा केंद्र की सत्ता में आयी है, तब से अहंकार इनके सिर चढ़ बोल रहा है. बिहार की सत्ता से दूर चले गये हैं, लेकिन अब भी सत्ता में रहने की फिलिंग को महसूस करना चाहते हैं. तभी आज वह अपना रिपोर्ट कार्ड पेश कर रहे हैं. भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी को आंकड़ों की बाजीगरी में महारत हासिल है. उनके रिपोर्ट कार्ड में यही सब है. उन्होंने कहा कि यदि भाजपा अपनी रिपोर्ट कार्ड से कुछ तथ्य सामने लाती तो यह सार्थक होता.
लेकिन, मोदी ने इसे चाचा चौधरी का कॉमिक्स बना दिया है, जो हंसी का पात्र है. सुशील मोदी को केंद्र सरकार के छह महीने के कार्यकाल का भी रिपोर्ट कार्ड पेश करना चाहिए. बिहार के साथ जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वादा किया था उसके बारे में रिपोर्ट में चर्चा होती तो कुछ बात समझ में आती. मोदी को यह देखना चाहिए था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस में साढ़े छह लाख फर्जी वोटर मिले, जिनमें सवा तीन लाख की पहचान भी हो चुकी है. इससे यह साबित होता है कि भाजपा ने अपनी जीत के लिए कितना कुछ किया है.
कार्टून भाजपा का मानसिक दिवालियापन
पटना. भाजपा के रिपोर्ट कार्ड पर प्रहार करते हुए जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि प्रकाशित कार्टून अमर्यादित एवं सार्वजनिक जीवन की गरिमा के प्रतिकूल है. उन्होंने इसे भाजपा के मानसिक दिवालियापन का उदाहरण बताया है. उन्होंने कहा कि जवाबी रिपोर्ट कार्ड के जरिये भाजपा नेताओं ने न केवल प्रतिपक्ष की गरिमा को ठेस पहुंचायी है बल्कि भाजपा की हताशा भी स्पष्ट तौर पर दिख रही है. जदयू के विधान पार्षद प्रो रणवीर नंदन ने भाजपा के रिपोर्ट कार्ड को कुत्सित प्रयास बताया है. काटरून से भाजपा की मानसिकता परिलक्षित होती है.