पटना: डॉक्टरों व अपनी ही पार्टी के खिलाफ मोरचा खोलनेवाले सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव का राजद ने पर कतरना शुरू कर दिया है. प्रदेश राजद ने अपने कार्यकर्ताओं को पप्पू यादव के युवा शक्ति संगठन के कार्यक्रमों में भाग नहीं लेने की सख्त हिदायत दी है.
प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे, प्रधान महासचिव मुंद्रिका सिंह यादव और प्रदेश महासचिव भगवान सिंह कुशवाहा ने बुधवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा कि युवा शक्ति सांसद पप्पू यादव का जेबी संगठन है. राजद कार्यकर्ताओं को सिर्फ अपने दल के कार्यक्रमों से मतलब रखना चाहिए.
प्रदेश अध्यक्ष ने मुख्यालय से पंचायत स्तर तक के सभी राजद कार्यकर्ताओं को युवा शक्ति जैसे बाहरी संगठनों से अलग रहने की हिदायत दी है. प्रदेश अध्यक्ष पूर्वे ने कहा कि राजद के बैनर का इस्तेमाल कुछ लोग अनधिकृत तरीके से कर रहे हैं. यह पार्टी के विरुद्ध है. युवा शक्ति राजद की इकाई और वर्ग संगठन नहीं बल्कि सांसद पप्पू यादव का निजी और व्यक्तिगत संगठन है. ऐसी संस्थाओं और उसके क्रियाकलाप से पार्टी को कोई लेना-देना नहीं है.
उन्होंने कहा कि हाल ही में एक कार्यक्रम में सांसद पप्पू यादव के बिहार विधान परिषद को खत्म करनेवाले बयान से भी पार्टी इत्तेफाक नहीं रखती है. उन्होंने कहा कि यह पप्पू यादव का निजी बयान है. प्रधान महासचिव मुंद्रिका सिंह यादव ने बताया कि सभी जिला प्रभारियों को केंद्र सरकार की वादाखिलाफी के खिलाफ राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद के नेतृत्व में चार दिसंबर, 2014 को पटना के गांधी मैदान में पूरे बिहार के लोगों की भागीदारी होगी. उन्होंने कहा कि इस दिन केंद्र के खिलाफ संघर्ष का शंखनाद होगा.