पटना: नये सिटी एसपी शिवदीप वामन लांडे ने मंगलवार को पदभार ग्रहण कर लिया. वह 2006 बैच के आइपीएस अधिकारी हैं. इससे पहले वह राज्यपाल के एडीसी थे.
सिटी एसपी के अतिरिक्त प्रभार में रहे प्रांतोष कुमार दास की उपस्थिति में पदभार ग्रहण किया. उनके पदभार ग्रहण करने के बाद कई दिनों से चल रही चर्चा का पटाक्षेप हो गया. पदभार ग्रहण करने के बाद वह हनुमान मंदिर गये और आशीर्वाद मांगा.
अपराध नियंत्रण प्राथमिकता : लांडे
पदभार ग्रहण करने के बाद लांडे ने बताया कि उनकी प्राथमिकता अपराध नियंत्रण है. इसके लिए फिर से अभियान चलाया जायेगा. उन्होंने कहा कि वह पहले भी इस पद पर रह चुके हैं और यहां की स्थिति की जानकारी है. उन्होंने अपराध नियंत्रण के लिए सभी से सहयोग की अपील की. जो उन्हें सूचना देना चाहे वह नि:संकोच दे सकते हैं. सूचना पर तुरंत कार्रवाई होगी.