21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षा विभाग के 328 अधिकारी बदले गये, 200 का डिमोशन

पटना: शिक्षा विभाग में भारी फेरबदल किया गया है. विभाग ने बिहार शिक्षा सेवा के 328 अधिकारियों का तबादला किया है. 110 अधिकारी यथावत बने रहेंगे. करीब 200 अधिकारियों का डिमोशन हुआ है. कई अधिकारी जहां क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक (आरडीडीइ) से जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीइओ) बन गये हैं, वहीं कई अधिकारी डीइओ से जिला कार्यक्रम […]

पटना: शिक्षा विभाग में भारी फेरबदल किया गया है. विभाग ने बिहार शिक्षा सेवा के 328 अधिकारियों का तबादला किया है. 110 अधिकारी यथावत बने रहेंगे. करीब 200 अधिकारियों का डिमोशन हुआ है. कई अधिकारी जहां क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक (आरडीडीइ) से जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीइओ) बन गये हैं, वहीं कई अधिकारी डीइओ से जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (डीपीओ) बन गये हैं.

अधिकारियों का तबादला 2007 में तैयार संयुक्त वरीयता सूची से हुआ है. वरीयता सूची में पहला नाम उषा चौधरी का है, जिन्हें क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक से संयुक्त निदेशक प्राथमिक शिक्षा बनाया गया है. राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के अवर शिक्षा संवर्ग के शिक्षकों की बिहार शिक्षा सेवा संवर्ग में संविलियन के बाद वरीयता सूची तैयारी हुई है. इसके अलावा हर प्रमंडल में एक आरडीडीइ और हर जिले में एक-एक डीइओ ही होंगे. शिक्षा विभाग ने पिछले दिनों ही अवर शिक्षा सेवा के इन शिक्षकों को प्राथमिक,माध्यमिक व उच्च शिक्षा में अनुश्रवण और निरीक्षण के लिए संयुक्त निदेशक बनाया गया था. इसके अलावा प्रमंडलों में तीन-तीन आरडीडीइ और जिलों में चार-चार डीइओ बनाये गये थे.

नीलम कुमार बनीं सचिव : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के सचिव श्रीनिवास चंद्र तिवारी का डिमोशन कर दिया गया है. अब वे समिति में ही उपसचिव होंगे. उनकी जगह मध्याह्न् भोजन योजना निदेशालय (अनुश्रवण व निरीक्षण) की संयुक्त निदेशक नीलम कुमार को बिहार बोर्ड का सचिव बनाया गया है. वहीं,पटना के आरडीडीइ चंद्रशेखर कुमार को डिमोट कर डीइओ बनाया गया है. तिरहुत प्रमंडल के आरडीडीइ राम सिंह को कटिहार का डीइओ बनाया गया है. पटना प्रमंडल के आरडीडीइ (माध्यमिक शिक्षा अनुश्रवण व निरीक्षण) जनकदेव प्रसाद को पटना का आरडीडीइ बनाया गया है.

अधिकारी कहां थे कहां गये

उषा चौधरी अनु.निरी. तिरहुत संयुक्त निदेशक, प्राथमिक

श्रीनिवास चंद्र तिवारी सचिव, बिहार बोर्ड उपचसिव,बिहार बोर्ड

नीलम कुमारी संयुक्त निदेशक, एमडीएम सचिव, परीक्षा समिति

चंद्रशेखर कुमार आरडीडीइ, पटना डीइओ,पटना

राम सिंह आरडीडीइ, तिरहुत डीइओ,कटिहार

कृष्ण कुमार आरडीडीइ, दरभंगा डीइओ,मुंगेर

रंजीत प्रताप ना सिन्हा आरडीडीइ, मुंगेर उपनिदेशक,उच्च शिक्षा

योगेश चंद्र सिंह आरडीडीइ, पूर्णिया उपनिदेशक, प्राथमिक

प्रकाश रंजन कुमार आरडीडीइ, मगध डीइओ, भागलपुर

आरएस सिंह संयुक्त निदेशक, प्राथमिक शिक्षा परियोजना परिषद

ये बने आरडीडीइ

जनकदेव प्रसाद-पटना, धुरेंद्र शर्मा-भागलपुर, उषा कुमारी-मुंगेर, प्रभाशंकर सिंह-कोसी, कल्याणी कुमारी-मगध, विमला कुमारी-तिरहुत, अब्दुल बारिस-दरभंगा, डॉ चंद्रप्रकाश झा-पूर्णिया, रामायण राम-छपरा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें