22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बयान पर बवाल: छात्रों ने खोला मोरचा, वीसी ने मांगी माफी

पटना: पटना विवि के कुलपति के बयान पर पूरी यूनिवर्सिटी कैंपस में घमसान मचा हुआ है. उनके बयान पर छात्र खासे नाराज हैं. वीसी के बयान के विरोध में विभिन्न छात्र संगठनों ने सोमवार को पीयू मुख्यालय गेट पर प्रदर्शन किया. छात्रों ने विरोध में जोरदार नारे भी लगाये और कुलपति को बरखास्त करने की […]

पटना: पटना विवि के कुलपति के बयान पर पूरी यूनिवर्सिटी कैंपस में घमसान मचा हुआ है. उनके बयान पर छात्र खासे नाराज हैं. वीसी के बयान के विरोध में विभिन्न छात्र संगठनों ने सोमवार को पीयू मुख्यालय गेट पर प्रदर्शन किया. छात्रों ने विरोध में जोरदार नारे भी लगाये और कुलपति को बरखास्त करने की मांग की.

इस दौरान छात्रों व पुलिस के बीच धक्का-मुक्की हुई. प्रतिकुलपति प्रो आरके वर्मा छात्रों को समझाने आये, लेकिन छात्रों का आक्रोश कम नहीं हुआ. एबीवीपी और एआइडीएसओ दोनों संगठनों ने अपने-अपने बैनर तले पीयू वीसी का पुतला फूंका. सभी छात्र संगठनों ने एकजुट होने का एलान करते हुए आगे भी इसके विरोध में आंदोलन तेज करने की बात कही है. हालांकि सोमवार को वीसी सिम्हाद्री ने अपने बयान से पलटते हुए छात्रों से माफी मांगी है.

विवि मुख्य गेट पर पुतला दहन के बाद एबीवीपी के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य पप्पू वर्मा समेत प्रदेश सहमंत्री आशीष सिन्हा, अमित शर्मा, विजय प्रताप आदि ने संबोधित किया.

छात्र राजद ने भी विवि में जोरदार प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के नेतृत्व प्रदेश पूर्व उपाध्यक्ष राज सिन्हा ने कहा कि कुलपति के बयान से बिहारी स्मिता को ठेस पहुंची है. विवि प्रशासन 180 दिनों की पढ़ाई की गारंटी करने में अक्षम है. पुस्तकालय व लैब बदहाल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें