28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हैरानी : मंत्री ने फिर किये वादे

पटना: पटना के 97 चौराहों पर ट्रैफिक लाइट और 185 सीसीटीवी कैमरे लगेंगे. ट्रैफिक लाइट सिस्टम में ऐसी व्यवस्था होगी कि किसी चौराहा पर जाम लगने पर नियंत्रण कक्ष से सिगनल में बदलाव हो सकेगा और भीड़ नियंत्रित हो सकेगी. कैमरों के माध्यम से ट्रैफिक रूल्स तोड़नेवालों पर भी नजर रहेगी. योजना पर 2520 लाख […]

पटना: पटना के 97 चौराहों पर ट्रैफिक लाइट और 185 सीसीटीवी कैमरे लगेंगे. ट्रैफिक लाइट सिस्टम में ऐसी व्यवस्था होगी कि किसी चौराहा पर जाम लगने पर नियंत्रण कक्ष से सिगनल में बदलाव हो सकेगा और भीड़ नियंत्रित हो सकेगी.

कैमरों के माध्यम से ट्रैफिक रूल्स तोड़नेवालों पर भी नजर रहेगी. योजना पर 2520 लाख रुपये खर्च होंगे. राशि सरकार खुद वहन करेगी. इसके लिए शहर में केंद्रीयकृत नियंत्रण कक्ष की स्थापना की जायेगी, जहां से सभी चौराहों की सतत मॉनीटरिंग होगी. नगर विकास मंत्री सम्राट चौधरी ने सोमवार को तीन महत्वपूर्ण योजनाओं का शिलान्यास किया.

एलक्ष्डी लाइट पर खर्च होंगे 385 लाख

तीसरी योजना के रूप में पटना शहर समेत अन्य नगर निकायों को रोशनी से जगमग करने के लिए एलक्ष्डी लाइट लगायी जायेगी. पटना की विभिन्न सड़कों पर छह माह में एक हजार एलक्ष्डी लाइट लगेगी. परियोजना पर 385 लाख रुपये खर्च होंगे. एलक्ष्डी लाइट से बिजली की खपत में 25-60 फीसदी तक खपत कम होगी. इसके अलावा पटना में पांच हजार लाइट लगेगी. इसमें दो हजार लाइट शहर को राजशाही लुक देने के लिए लगायी जायेगी. राज्य के अन्य नगर निकायों में 500 एलक्ष्डी लाइट और 500 राजशाही लाइट लगेगी. उन्होंने बताया कि तीनों परियोजनाएं 31 मार्च, 2015 के पहले पूरी कर ली जायेंगी. विभाग के सचिव बी राजेंदर ने बताया कि उन्हें पटना डीएम के रूप में जमीन अधिग्रहण कराने, आइडा के तहत जमीन अधिगृहीत करने और अब विभाग के सचिव के नाते योजना को अमली रूप देने का मौका मिला है. मौके पर उपमहापौर रूप नारायण मेहता व बिहार राज्य आवास बोर्ड के एमडी डीके शुक्ला समेत विभाग के अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

रामचक बैरिया में होगा ठोस कचरा प्रबंधन

राजधानी में ठोस कचरा प्रबंधन योजना शुरू हो गयी है. जन-निजी भागीदारी से शहर से प्रति दिन 700 टन कचरे का उठाव होगा. इसके लिए पटना ग्रीन एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड के नाम से एसपीवी का गठन किया गया है. मेसर्स सुनील हाइटेक इंजीनियर्स लिमिटेड मुंबई और आइकेओएस इनवायरमेंटफ्रांस को एजेंसी के रूप में चयनित किया गया है. शहर से प्रति टन कचरे के टिपिंग शुल्क के रूप में 333 रुपये संबंधित फर्म को दिया जायेगा. इसके लिए रामचक बैरिया में 75 एकड़ जमीन पर समेकित ठोस अपशिष्ट ऊर्जा प्रसंस्करण सुविधा व वैज्ञानिक भूमि भराव का कार्य होगा. नगर विकास मंत्री सम्राट चौधरी ने सोमवार को तीन महत्वपूर्ण योजनाओं का शिलान्यास किया. उन्होंने बताया कि छह माह में ठोस कचरा प्रबंधन से रामचक बैरिया में सात-दस मेगावाट बिजली का उत्पादन भी शुरू हो जायेगा. योजना पर जन-निजी भागीदारी के आधार पर 249 करोड़ रुपये खर्च होंगे. इसके तहत पटना नगर निगम, फुलवारीशरीफ, खगौल, दानापुर और फतुहा शहरी क्षेत्र से कचरे का उठाव होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें