मसौढ़ी: थाने से महज पांच सौ मीटर पर स्थित दो मार्केट में रविवार की रात परचा चिपकाते दो नक्सलियों को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया. उसके पास से पुलिस ने हस्तलिखित करीब दो सौ परचे बरामद किया है. सूचना है कि दो नक्सलियों की गिरफ्तारी की सूचना मिलते ही पटना में एसएसपी व ग्रामीण एसपी मसौढ़ी के लिए कूच कर गये थे.
जानकारी के मुताबिक रविवार की रात मेन रोड स्थित थाने से महज पांच सौ मीटर पर स्थित दो अलग-अलग मार्केटों में नक्सली हस्तलिखित परचा चिपका रहे थे. पास स्थित सड़क पर खड़े कुछ लोगों की नजर उस पर पड़ी और संदेह के आधार पर ग्रामीणों ने दोनों को पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों नक्सली को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने एक ही मजनून के हस्तलिखित करीब 200 परचे बरामद किया है. बरामद परचे में आगामी 25 नवंबर पीपुल्स लिब्रेशन फ्रंट ऑफ इंडिया द्वारा बिहार बंद के दौरान लोगों को इसे सफल बनाने की हिदायत दी गयी थी. अन्यथा उनके खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी गयी है. उधर गिरफ्तार दोनों नक्सलियों ने अपना नाम राहुल व रौशन बताया है. वे दोनों नालंदा जिला के चिकसौरा थाने के चिकसौरा गांव के रहनेवाले है.
वे दोनों इंटरमीडिएट के छात्र है. गिरफ्तार राहुल ने पुलिस को बताया कि वे नक्सली नहीं है. उन्हें उसी के गांव के गणोश शंकर महतो ने इस परचा को मसौढ़ी में चिपकाने के लिए दिया था और इसके बदले में उन्हें छह सौ रुपये भी उन्होंने दिया था. इधर ग्रामीण एसपी हरकिशोर राय ने दो नक्सलियों की गिरफ्तारी की पुष्टि की है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. बताया जाता है कि गिरफ्तार नक्सलियों से पूछताछ के आधार पर पुलिस छापेमारी की तैयारी में जुट गयी है. उधर सूचना कि खबर पाते ही पटना से एसएसपी मसौढ़ी के लिए रवाना हो गये थे.