30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिलाओं के भरोसे बिहार की खेती

पटना: बिहार की खेती सिर्फ मॉनसून भरोसे ही नहीं है. यह महिलाओं के भरोसे भी है. राज्य में काम करनेवाली महिलाओं की आबादी का 60.77 फीसदी हिस्सा खेतों में मजदूरी करता है. यह पूरे देश में सबसे अधिक है. सिर्फ इतना ही नहीं, पूरे देश में खेतों में काम करनेवाले मजदूरों की सबसे बड़ी तादाद […]

पटना: बिहार की खेती सिर्फ मॉनसून भरोसे ही नहीं है. यह महिलाओं के भरोसे भी है. राज्य में काम करनेवाली महिलाओं की आबादी का 60.77 फीसदी हिस्सा खेतों में मजदूरी करता है. यह पूरे देश में सबसे अधिक है. सिर्फ इतना ही नहीं, पूरे देश में खेतों में काम करनेवाले मजदूरों की सबसे बड़ी तादाद बिहार में है.

राज्य में काम करनेवाली आबादी का 52.83 फीसदी खेतों में मजदूरी कर अपना पेट भरता है. इसमें पुरुष 49.84 फीसदी है. यह चौंकानेवाला तथ्य श्रम मंत्रलय की ओर से जारी रिपोर्ट में आया है. खेतिहर मजदूरों के मामले में बिहार राष्ट्रीय औसत से बहुत आगे है. राष्ट्रीय स्तर पर काम करनेवाली आबादी का मात्र 29.96 फीसदी ही खेतों में मजदूरी करता है. इसमें पुरुष 18.56 फीसदी और महिलाएं 55.21 फीसदी हैं. बिहार के अलावा सिर्फ छत्तीसगढ़, ओडिशा और मध्यप्रदेश ही दो ऐसे राज्य हैं, जहां काम करनेवाली महिलाओं की आबादी का 50 फीसदी से ज्यादा खेतों में मजदूरी कर अपना जीवन चला रही है.

कृषि का महिलाकरण हुआ है

बिहार में शुरू से ही काम की तलाश में पुरुष बाहर जाते रहे हैं. पिछले कुछ समय से पुरुषों के बाहर जाने की रफ्तार में गिरावट आयी है, लेकिन बाहर जाना थमा नहीं है. घर में पुरुषों की गैरमौजूदगी में महिलाएं ही खेतों में काम करती हैं. राज्य में 80 फीसदी धान की रोपनी में महिला मजदूरों पर निर्भरता रहती है. यही वजह है कि पूरे देश में खेतों में काम करनेवाले मजदूरों में महिलाओं का प्रतिशत सबसे अधिक बिहार में है.

महंगाई की मार का असर

महंगाई की मार सिर्फ शहरी ही नहीं ग्रामीण अर्थव्यवस्था पर भी पड़ी है. ग्रामीण इलाकों से पुरुष शहरों में काम की तलाश में निकलते हैं. वे शहर में रिक्शा-ठेला चलाने से लेकर ईंट ढोने तक का काम कर रहे हैं. लेकिन, जिस तेजी से महंगाई बढ़ रही है, उसमें एक की कमाई से घर चलाना मुश्किल हो रहा है. यही वजह है कि गांव में बड़े पैमाने पर महिलाएं खेतों में मजदूरी कर रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें