27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा को सिर्फ सत्ता की जरूरत : नीतीश

पटना: पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार की देर रात फेसबुक पर अपने पोस्ट में लिखा कि कटिहार और पूर्णिया जिले में राजनीतिक सम्मेलनों में हजारों कार्यकर्ताओं का जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. कटिहार हो या पूर्णिया या अब तक के किसी भी जिले का राजनीतिक सम्मेलन. हमने अपने संवाद के बाद कार्यकर्ताओं से खुले […]

पटना: पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार की देर रात फेसबुक पर अपने पोस्ट में लिखा कि कटिहार और पूर्णिया जिले में राजनीतिक सम्मेलनों में हजारों कार्यकर्ताओं का जबरदस्त उत्साह देखने को मिला.

कटिहार हो या पूर्णिया या अब तक के किसी भी जिले का राजनीतिक सम्मेलन. हमने अपने संवाद के बाद कार्यकर्ताओं से खुले मन से हाथ उठा कर अपना संकल्प व्यक्त करने को कहा है. प्रत्येक सभा में कार्यकर्ताओं ने पूरी प्रतिबद्धता और उमंग से हाथ उठा कर संकल्प लिया है.

नीतीश ने लिखा, अपने संवादों में हमने ईमानदारी से हर बात रखी. जो सवाल कार्यकर्ताओं के मन में थे उनका ईमानदारी से जवाब देने का प्रयास किया है. इसलिए इस संवाद ने संगठन में एक नयी ऊर्जा का प्रवाह किया है. लोग कहते थे जदयू का संगठन मजबूत नहीं है. हमने भी ठान लिया है कि ऐसा मजबूत संगठन बना देंगे जो मुखर होकर बिहार के जन जन तक पार्टी के सिद्धांत और सुशासन के कार्यक्रम को पहुंचा सके और बेबाकी से भाजपा के अफवाह तंत्र का मुकाबला कर सके. हमारा एक-एक कार्यकर्ता हर कदम पर न केवल बिहार के विकास में योगदान देगा बल्कि राज्य में समरसता बढ़ाने में भी जुटा रहेगा. ताकि कोई भी दल अपने लाभ के लिए समाज में जहर न घोल सके.

बिहार को उस मुकाम पर ले जाना है जहां देश के विकास में हम बढ़ चढ़ कर योगदान कर सकें. राज्य के हक की लड़ाई के लिए विशेष राज्य का दर्जा जरूरी है. इसके लिए बिहार की जनता लड़ रही है. लेकिन,भाजपा इस मुदे पर सिर्फ राजनीति कर रही है. भाजपा को न बिहार से मतलब है न समाज की समरसता से. इन्हें किसी भी कीमत पर सत्ता चाहिए. हमने हर सभा में साबित किया है कि भाजपा का काम है झूठे वादे करना,अफवाह फैलाना और पूंजीपतियों के दम पर प्रचार करना. सत्ता मिलेगी तो जनता का काम नहीं करेंगे. सजग होकर भाजपा के तंत्र का मुकाबला करना होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें