23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुशवाहा ने सफाई अभियान से मुख्यमंत्री मांझी को जोड़ा

पटना: केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री सह रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान से मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को भी जोड़ लिया है. उन्होंने इससे जिन नौ लोगों को जोड़ा है, उनमें मुख्यमंत्री भी शामिल हैं, लेकिन अब तक उनकी सहमति नहीं मिली है. मंगलवार को स्थानीय होटल […]

पटना: केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री सह रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान से मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को भी जोड़ लिया है.

उन्होंने इससे जिन नौ लोगों को जोड़ा है, उनमें मुख्यमंत्री भी शामिल हैं, लेकिन अब तक उनकी सहमति नहीं मिली है. मंगलवार को स्थानीय होटल पाटलिपुत्र में आयोजित समारोह में उन्होंने इसकी घोषणा की.

एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इस अभियान में शामिल नहीं किया गया है. वह खुद इस अभियान की शुरुआत कर सकते हैं. कुशवाहा ने कहा कि पहले झाडू उठाना शर्म की बात मानी जाती थी, लेकिन जबसे प्रधानमंत्री ने झाडू उठाया है, तब से किसी को भी झाडू उठाने में शर्म महसूस नहीं होती. अब इसे छोटा काम नहीं समझा जाता है.

नवरत्नों में ये हैं शामिल : उन्होंने बताया कि नवरत्नों में पहला नाम मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी का है. इसके बाद लोकगायिका शारदा सिन्हा, गायक उदित नारायण, समाज सेविका सुधा वर्गीस, क्रिकेटर सबा करीम, सुपर थर्टी के संस्थापक आनंद, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ अमूल्य कुमार सिंह, स्टार चैनल एशिया के सीइओ उदय शंकर व रेडियो मिरची की पूरी टीम को शामिल किया गया है. उदय शंकर समारोह में शामिल नहीं हुए, लेकिन उन्होंने अपनी सहमति दे दी है.

इस मौके पर उपस्थित शारदा सिन्हा व उदित नारायण ने गीत के चंद मुखड़े अभियान को समर्पित किये, जबकि अन्य सदस्यों ने अपने क्षेत्र में इसे आगे बढ़ाने और पूर्ण भारत को स्वच्छ बनाने का संकल्प दोहराया. इस मौके पर जिस बैनर का उपयोग किया गया, उसमें राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) का नाम बोल्ड अक्षरों में टाइप किया गया था. आरंभ में तो बैनर देख कर लोग यह नहीं समझ पा रहे थे कि कार्यक्रम रालोसपा का है या विभाग का. जब प्रेस कॉन्फ्रेंस व नवरत्नों के नामों की घोषणा की गयी, तो पता चला कि यह कार्यक्रम स्वच्छ भारत अभियान का है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें