पटना: बिहार व झारखंड क्षेत्रीय आयकर कार्यालय में एक हजार नये पदों को सृजित किया गया है. आयकर विभाग के प्रधान मुख्य आयुक्त श्री चौधरी ने बताया कि दोनों राज्यों में स्थापित हो रहे नये आयकर कार्यालयों के मद्देनजर इन पदों का सृजन किया गया है. केंद्र स्तर पर 16 हजार नये पदों का सृजन किया गया है.
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि बहुचर्चित चारा घोटाला के आरोपित रहे त्रिपुरारि मोहन प्रसाद के पटना के सगुना मोड़ स्थित अपार्टमेंट के बाकी बचे तीन फ्लैटों की नीलामी के लिए केंद्रीय कार्यालय को प्रस्ताव भेजा गया है. बाकी फ्लैटों की नीलामी हो चुकी है.
इन फ्लैटों की बोली लगानेवालों को उसका मालिकाना हक भी सौंपा जा चुका है. उन्होंने बताया कि देश भर में 10 लाख से अधिक की सालाना आयवाले करीब 20 लाख डिफॉल्टरों की पहचान केंद्रीय स्तर पर की जा रही है. इन लोगों ने अब तक अपना आयकर रिटर्न दाखिल नहीं किया है.
कोचिंग, ठेकेदारी, नर्सिग होम पर आयकर विभाग कसेगा शिकंजा
पटना: आयकर विभाग बिहार-झारखंड में नये करदाताओं की तलाश में जुट गया है. अब आयकर विभाग ठेकेदारी, माइंस, आभूषण के व्यवसाय, दवा, नर्सिग होम, ट्रांसपोर्ट व ऑटोमोबाइल सेक्टर, कोचिंग, रियल एस्टेट, होटल व रेस्टूरेंट, शराब, जिम, शादी भवन, कमीशन एजेंट, डॉक्टर, चाटर्ड एकाउंटेंट और प्रोफेशनल्स क्षेत्र पर शिकंजा कसेगा. इन क्षेत्रों से आयकर की वसूली बढ़ाने की तैयारी विभाग ने कर ली है. इसके लिए छोटे-छोटे शहरों पर विभाग का फोकस होगा. इसके मद्देनजर आयकर के बिहार-झारखंड में अधिकारियों के काम को नये सिरे से बांटा गया है.
बिहार-झारखंड क्षेत्रीय आयकर कार्यालय के प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त उज्जवल चौधरी ने मंगलवार को कहा कि दोनों ही राज्यों में आयकरदाताओं की संख्या में वृद्धि करने और अलग-अलग क्षेत्रों से आयकर की वसूली की जिम्मेवारी अलग-अलग अधिकारियों को सौंपी गयी है. उन्होंने कहा कि बिहार व झारखंड के छह शहर बक्सर, औरंगाबाद और लखीसराय और झारखंड के दुमका, कोडरमा और चाइबासा में स्टेशन कार्यालय की स्थापना को मंजूरी मिल चुकी है. इन सभी नये दफ्तरों में आइटीओ स्तर के अधिकारियों की तैनाती की गयी है.
रांची में मुख्य आयकर आयुक्त का नया पद
अब बिहार-झारखंड क्षेत्रीय कार्यालय में प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त का एक ही पद होगा. पटना में मुख्य आयकर आयुक्त-2 का पद समाप्त कर दिया गया है. रांची में मुख्य आयकर आयुक्त का एक नया पद सृजित किया गया है, जिन पर पूरे झारखंड की जिम्मेवारी होगी और प्रशासनिक तौर पर वह पटना के प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त के अधीन होंगे. उन्होंने बताया कि आयकर आयुक्त (एक्जेंप्शन) का एक नया पद भी सृजित किया गया है, जो सीधे तौर पर दिल्ली स्थित मुख्य आयकर आयुक्त (एक्जेंप्शन) के अधीन होगा. इस आयकर आयुक्त के जिम्मे उन सभी ट्रस्टों और सोसाइटी की कमाई का हिसाब होगा, जिन्हें आयकर विभाग द्वारा कई तरह की छूट दी गयी है. उन्होंने बताया कि आयकर आयुक्त (अपील) के छह पदों को बढ़ा कर अब नौ कर दिया गया है. ये आयकर आयुक्त (अपील) सभी नौ प्रधान आयकर आयुक्तों के कार्यक्षेत्र में अपील की सुनवाई करेंगे.