28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना बम ब्लास्ट: आरोपितों की आरोप विमुक्ति पर निर्णय 25 को

पटना: पटना बम ब्लास्ट मामले में एनआइए के विशेष जज अनिल कुमार सिंह की अदालत में अभियुक्त उमर सिद्दीकी व फखरूद्दीन अंसारी द्वारा दाखिल आरोप विमुक्ति आवेदन पर सुनवाई पूरी कर ली गयी है. विशेष अदालत ने उक्त आवेदनों पर आदेश के लिए 25 नवंबर की तारीख निश्चित की है. वहीं, दूसरी ओर गया बम […]

पटना: पटना बम ब्लास्ट मामले में एनआइए के विशेष जज अनिल कुमार सिंह की अदालत में अभियुक्त उमर सिद्दीकी व फखरूद्दीन अंसारी द्वारा दाखिल आरोप विमुक्ति आवेदन पर सुनवाई पूरी कर ली गयी है.

विशेष अदालत ने उक्त आवेदनों पर आदेश के लिए 25 नवंबर की तारीख निश्चित की है. वहीं, दूसरी ओर गया बम ब्लास्ट मामले में उमर सिद्दीकी अजहरउद्दीन कुरैशी व इम्तियाज आलम को जेल से प्रस्तुत किया गया. लेकिन इस मामले में अभियोजन द्वारा कोई साक्ष्य अदालत में प्रस्तुत नहीं किया गया.

शायरी पढ़ पूरी की बहस
विशेष अदालत में आरोप विमुक्ति आवेदन पर बहस के दौरान बचाव पक्ष के अधिवक्ता सैयद जफर हैदर ने उमर सिद्दीकी व फखरूद्दीन अंसारी को निदरेष बताते हुए कहा कि अभियुक्तों पर एनआइए द्वारा सिमी का सक्रिय सदस्य होने का जो आरोप लगाया गया है, वह बेबुनियाद है तथा इनके खिलाफ कोई दस्तावेजी साक्ष्य नहीं हैं. गोधरा कांड पर बदला लेने की भावना व युवाओं को उकसाने का भी आरोप बुनियाद है. बचाव पक्ष के अधिवक्ता ने अदालत में कहा कि हम आह भी करते हैं, तो हो जाते हैं बदनाम. वो कत्ल भी करते हैं, तो चर्चा नहीं होती, इस शायरी के साथ बहस पूरी की. इसी मामले में हैदर व मुजिबुल्लाह के आवेदन पर सुनवाई अगली तारीख को की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें