पटना: नरेंद्र मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री बनने के बाद पहली बार पटना पहुंचे राजीव प्रताप रूडी,गिरिराज सिंह और राम कृपाल यादव ने कहा कि वह प्रदेश में भाजपा सरकार बनने तक चैन से बैठने वाले नहीं हैं. नरेंद्र मोदी मंत्रिमंडल में शामिल होने के बाद पहली बार पटना आये तीनों मंत्रियों ने कहा कि प्रधानमंत्री ने बिहार का सम्मान किया है. इसलिए तीन और मंत्री बिहार से बनाये गये हैं.
हवाई अड्डा से प्रदेश भाजपा कार्यालय तक माला से लदे तीनों मंत्रियों ने एक स्वर से कहा कि बिहार में भी भाजपा की सरकार बनेगी. मंत्रियों ने कहा कि गेट वे ऑफ इंडिया से इंडिया गेट तक भाजपा की सरकार है. आगे जम्मू कश्मीर और झारखंड में भी भाजपा की सरकार बनने वाली है. अब बारी बिहार की है.
नारेबाजी में एक दूसरे पर भारी पड़ रहे थे मंत्रियों के समर्थक : दोपहर के डेढ़ बजे तीनों मंत्री जब हवाई अड्डे पर उतरे तो कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. भीड़ ऐसी उमड़ी कि कुछ पल के लिए पूरे हवाई अड्डे पर अफरा तफरी मच गयी. राजीव प्रताप रूडी,गिरिराज सिंह और रामकृपाल यादव जिंदाबाद के नारे से पूरा परिसर गूंज उठा.मंत्रियों का अभिनंदन करने वालों में एमएलसी लाल बाबू प्रसाद, संजय मयूख, विधायक उषा विद्यार्थी, ब्रजेश सिंह रमण, प्रो सूरज नंदन कुशवाहा, सत्येंद्र नारायण कुशवाहा, सुधीर कुमार शर्मा, पूर्व मंत्री व्यासदेव प्रसाद, सुरेश रूंगटा, निवेदिता सिंह, श्यामा सिंह, विनय सिंह, विधायक चितरंजन कुमार, संजय सिंह टाइगर, मीडिया प्रभारी राकेश कुमार सिंह, राजीव रंजन व अशोक भट्ट शामिल हैं.
एयरपोर्ट से पार्टी दफ्तर तक अफरा तफरी : भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी और तीन केंद्रीय मंत्रियों के स्वागत में एयरपोर्ट पहुंचे भाजपा कार्यकर्ताओं के कारण अफरा तफरी रही. भाजपा कार्यकर्ता स्टेट हैंगर पहुंचने के साथ ही प्रतिबंधित एरिया में पहुंच गये. प्रतिबंधित एरिया में पहुंचने से रोकने के लिए हवाई अड्डा प्रशासन ने बेरिकेडिंग की थी. कार्यकर्ताओं की भीड़ को प्रतिबंधित एरिया से दूर करने के लिए सीआइएसएफ के जवानों को सख्ती दिखानी पड़ी.
रूडी के घर बंटीं मिठाइया : केन्द्र में कौशल विकास और संसदीय कार्य राज्य मंत्री बनने के बाद पहली बार राजीव प्रताप रूडी शुक्रवार को पटना पहुंचे. उनके मंत्री बनने की खुशी कार्यकर्ता और क्षेत्र के लोगों के चेहरे पर झलक रही थी. रूडी के बोरिंग रोड स्थित आवास पर सुबह से ही लोगों का हुजूम लगा था. संसदीय क्षेत्र छपरा खास कर उनके गांव अमनौर से करीब 500 की संख्या में लोग उनसे मिलने व बधाई देने आये थे. पड़ोसी, रिश्तेदार और क्षेत्र के लोगों के जमावड़े से पूरा घर छोटा पड़ रहा था.
घर के बाहर भी बड़ी संख्या में लोग उनके इंतजार में सुबह से ही जमे हुए थे. तमाम लोगों में खुशी के लड्डू बांटे जा रहे थे. व्यस्त कार्यक्रम से समय निकाल कर रूडी अपने आवास पहुंचे. उन्हें सोनपुर जाना था. इस कारण बहुत देर तो नहीं रुके, लेकिन जितनी देर ठहरे तमाम लोगों से गरम जोशी से हाथ मिलाया. घर आये लोगों के लिए खाने में पूरी-सब्जी और मिठाई की व्यवस्था थी. घर के बाहर बैनर-पोस्ट सटे थे. लोगों ने बताया कि इतनी भीड़,तो उनके सांसद बनने पर भी नहीं जुटी थी. गांव के कुछ लोग रंग-बिरंगे कपड़े में बैंड-बाजा के साथ भी दिखे.
मेक इंडिया के लक्ष्य को करेंगे पूरा : गिरिराज
लघु,सुक्ष्म एवं भारी उद्योग विभाग के राज्य मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि जैसा करता रहा हूं. आगे भी वैसा ही करते रहूंगा. हम खुश हैं कि उस टीम के सदस्य हैं जिसके लीडर 24 में 20 घंटे काम करते हैं. प्रधानमंत्री के मेक इन इंडिया और मेड इन इंडिया को हम पूरा करेंगे. उन्होंने प्रदेश में भाजपा सरकार बनाने का संकल्प लेते हुए कहा कि जिन मुददों से राज्य सरकार ने हाथ खींचा है. उसके बारे में जल्द ही वह जनता को बतायेंगे.
दूर होगी राज्य की पेयजल समस्या : रामकृपाल
राम कृपाल यादव ने कहा कि हम तीनों बिहार का ख्याल रखेंगे. हमें नरेंद्र मोदी ने ड्रीम प्रोजेक्ट का जिम्मा दिया है. हम उनके विश्वास पर खड़ा उतरेंगे. बिहार और देश में पेयजल की समस्या को दूर करेंगे. पहली बार मंत्री बनाये गये रामकृपाल ने कहा कि वह नरेंद्र मोदी के भरोसे के अनुकूल काम करेंगे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने मुङो ड्रीम प्रोजेक्ट दिया है. उनकी और जनता की उम्मीदों पर खड़ा उतरने की कोशिश करेंगे.
बिहार में सरकार बनाने तक चैन से नहीं बैठेंगे : रूडी
केंद्र में स्कील डेवलपमेंट और संसदीय कार्य मंत्री राजीव प्रताव रूडी ने कहा कि जिस गति से हम छा रहे हैं. उससे साफ है कि एक साल में हम बिहार में भी सरकार बनायेंगे. बिहार मांगे मोर कहते हुए भाजपा की टीम बिहार में सरकार बनाने तक चैन से नहीं बैठेगी. बिहार में आजादी के बाद भाजपा की पहली बार सरकार बनेगी. नरेंद्र मोदी का स्वागत बिहार में गांधी मैदान में बम विस्फोट से हुआ था. इसका सुखद अंत बिहार में सरकार बना कर करेंगे.