पटना: मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने शुक्रवार को 1, अणो मार्ग में राज्य के विभिन्न क्षेत्रों से आये हुये फरियादियों से मुलाकात की तथा उनकी समस्याओं को सुनकर समस्याओं के निष्पादन हेतु आवश्यक निर्देश दिया.
जहानाबाद से आये सुमन कुमार केजरीवाल एवं चंद्रमौली ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि वे जहानाबाद में छह सौ करोड़ रुपये की लागत से सौर ऊर्जा प्लांट लगाना चाहते हैं. उन्होनें मुख्यमंत्री को बताया कि वे अपने पैसे से ढ़ाई सौ एकड़ जमीन खरीदेंगे . इससे पचास मेगावाट बिजली का उत्पादन होगा. उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया कि हमें पावर परचेज एग्रीमेंट नहीं मिला है.
मुख्यमंत्री ने अपने विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह को निर्देश दिया कि सौर ऊर्जा प्लांट लगाने के संबंध में उच्चस्तरीय बैठक बुलायें. बिहार प्रदेश गोवद्र्घन विकास मंच के बैनर तले शांति देवी, मालती देवी एवं मीना देवी ने मुख्यमंत्री से अंबेदकर कॉलोनी में सार्वजनिक शौचालय बनवाने एवं पीने के पानी उपलब्ध कराने का अनुरोध किया.
मुख्यमंत्री ने सचिव नगर विकास विभाग डा बी राजेंद्र को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया. बिहार राज्य डाटा इंट्री ऑपरेटर संघ की संगीता कुमारी एवं अमरेंद्र कुमार ने मुख्यमंत्री से मांग की कि बिहार राज्य डाटा इंट्री ऑपरेटर संघ की सेवा का नवीनीकरण कम से कम दस साल के लिये एक बार में हो, जबकि वर्तमान समय में मात्र छह महीने के सेवा का नवीनीकरण होता है.
स्वामी सहजानंद सरस्वती न्यायिक मंच के अध्यक्ष रोहित कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि स्वामी सहजानंद सरस्वती किसान मजदूर शोध अध्ययन संस्थान की स्थापना हेतु सहयोग दिया जाये. मुख्यमंत्री ने आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया. बिहार स्टेट दिगंबर जैन कमेटी पावापुरी के व्यवस्थापक अरुण कुमार जैन ने मुख्यमंत्री को शाल ओढ़ाकर तथा स्मृति चिह्न प्रदान कर स्वागत किया. अखिल भारतीय नाई संघ ट्रेड यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष देवकृष्ण ठाकुर ने आइटीआइ में नाई ट्रेड की प्रशिक्षण शुरू करने का मुख्यमंत्री से मांग की. मुख्यमंत्री ने आइटीआइ में नाई ट्रेड प्रशिक्षण शुरू करने हेतु आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश प्रधान सचिव उद्योग को दिया.इस अवसर पर राज्य महादलित आयोग के अध्यक्ष उदय कुमार मांझी, पूर्व विधायक मुनीलाल यादव, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह सहित संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.