22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना साहिब रेलवे स्टेशन पर बनेगा बहुद्देशीय कॉम्प्लेक्स एक छत के नीचे सभी सुविधाएं

पटना: रेल भूमि विकास प्राधिकरण देश भर में 26 बहुद्देशीय कॉम्प्लेक्स बना रहा है. इसके तहत पटना साहिब व गया स्टेशनों पर भी एक-एक कॉम्प्लेक्स बनाया जायेगा. इसके लिए डेवलपर का चयन कर लिया गया है. कॉम्प्लेक्स तैयार हो जाने पर रेलवे को गया स्टेशन कॉम्प्लेक्स से हर साल लगभग 4.62 करोड़ व पटना साहिब […]

पटना: रेल भूमि विकास प्राधिकरण देश भर में 26 बहुद्देशीय कॉम्प्लेक्स बना रहा है. इसके तहत पटना साहिब व गया स्टेशनों पर भी एक-एक कॉम्प्लेक्स बनाया जायेगा. इसके लिए डेवलपर का चयन कर लिया गया है.

कॉम्प्लेक्स तैयार हो जाने पर रेलवे को गया स्टेशन कॉम्प्लेक्स से हर साल लगभग 4.62 करोड़ व पटना साहिब स्टेशन कॉम्प्लेक्स से 3.38 करोड़ रुपये की आय होगी.

निजी क्षेत्र के सहयोग से बनेगा : निजी क्षेत्र के सहयोग से इनका निर्माण कराया जायेगा. खुली बोली के तहत 30-45 वर्षो के लिए पट्टे पर दिया जायेगा. इसके एवज में पट्टा लेनेवाले रेलवे को हर साल एक निश्चित शुल्क अदा करेंगे.

होंगी सभी प्रकार की यात्राी सुविधाएं : इस कॉम्प्लेक्स में सभी प्रकार की यात्राी सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेंगी. इसके बन जाने के बाद शॉपिंग, फूड स्टॉल, रेस्तरां, बुक स्टॉल, पीसीओ बूथ, एटीएम, वेरिटी स्टोर, बजट होटल, फूड प्लाजा, मेडिकल स्टोर, पार्किंग स्पेस सहित कई अन्य प्रकार की एकीकृत सुविधाएं यात्राियों को एक ही जगह पर उपलब्ध हो पायेंगी.

रक्सौल-हाजीपुर की निविदा जल्द : सीपीआरओ अरविंद रजक ने बताया कि जल्द ही पूर्व मध्य रेल के हाजीपुर और रक्सौल में बहुद्देशीय कॉम्प्लेक्स के लिए निविदा आमंत्रित की जायेगी. भविष्य में धनबाद तथा सासाराम में भी इसके निर्माण की योजना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें