दानापुर: अपराधियों ने पांच लाख की रंगदारी की मांग करते हुए वार्ड नंबर सात की पार्षद रानी देवी के पति सह भाजपा नेता सुदामा ठाकुर पर गोलीबारी की, लेकिन वे बाल-बाल बच गये.
इस दौरान अफरी-तफरी मच गयी.यह घटना शाहपुर थाना क्षेत्र के मुबारकपुर कृषि फॉर्म में गुरुवार की सुबह करीब पांच बजे की है. इस मामले में पुलिस ने खदेड़ कर कार पर सवार पंचम कुमार व संजय कुमार को दो पिस्तौल, पांच गोलियां व दो मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर लिया.
तीन चकमा देकर फरार
पुलिस को चकमा देकर मैनेजर राय, शिवशंकर राय व संतोष ठाकुर फरार हो गये. इस मामले में पीड़ित ने मैनेजर राय, शिवशंकर राय, संतोष ठाकुर, पंचम कुमार व संजय कुमार के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है. घटना के बारे में पार्षद रानी देवी व सुदामा ने बताया कि पड़ोसी भुनेश्वर राय व राम बाबू राय से गोइठा ठोकने के लिए विवाद हो गया था़
पार्षद ने बताया कि इसी को लेकर पंचायती कर समझौता करने के लिए मैनेजर राय ने पंचम व संजय को घर पर भेज कर पति को गुरुवार की सुबह बुला कर ले गये थ़े इसी दौरान मैनेजर राय ने पति से पांच लाख की रंगदारी मांगी और कहने लगा कि सड़क व नाला का ठेका लिया है, तो रंगदारी देनी होगी़ इस पर पति ने विरोध किया, तो मैनेजर राय ने उन्हें कनपटी में गोली मारी, लेकिन वे बच गये. गोली की आवाज सुन कर स्थानीय लोग जुट गये और सुदामा ठाकुर किसी तरह जान बचा कर वहां से भागे.
पहले भी दी थी धमकी
उन्होंने बताया कि इससे पूर्व भी मैनेजर ने जान मारने की धमकी दी थी़ इस संबंध में स्थानीय थाना में लिखित शिकायत की थी़ आरोपित दहशत पैदा करने के लिए चार-पांच राउंड फायरिंग करते हुए भाग गय़े सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची और खदेड़ कर कार पर सवार पंचम कुमार व संजय कुमार को गिरफ्तार कर लिया. इस बाबत थानाध्यक्ष रमाकांत तिवारी ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद शाहपुर व दानापुर पुलिस ने मुबारकपुर कृषि फॉर्म की घेराबंदी कर कार पर सवार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. इनके पास से दो पिस्तौल, पांच गोलियां व दो मोबाइल बरामद किये गये. वहीं , कार को जब्त कर लिया गया, लेकिन पुलिस को देखते ही मैनेजर राय, शिवशंकर व संतोष फरार हो गये. उन्होंने बताया कि मैनेजर राय पहले भी हत्या के मामले में जेल जा चुका है. गिरफ्तार पंचम व संजय मुबारकपुर कृषि फॉर्म के निवासी हैं.