पटना/जहानाबाद: अमित कुमार लंदन में ब्रिटिश हाइ कमीशन में सहायक सचिव हैं. छुट्टी में वह गायघाट अपने घर आये थे. बुधवार को रिश्ते के एक भाई ने उन्हें घुमाने के लिए कार से ले गया. रास्ते में भाई के दोस्तों ने उनके अपहरण की साजिश रच दी. अपहरण का खेल पटना बस स्टैंड से शुरू हुआ और जहानाबाद-अरवल मोड़ पर खत्म हुआ.
डेढ़ घंटे तक भाई के दोस्तों के कब्जे में रहे अमित ने एटीएम से पैसा निकाल कर देने का झांसा देकर कार रुकवायी और जान की गुहार लगाते हुए एटीएम के पास खड़े पुलिसकर्मियों के पास पहुंचे. पुलिस को देखते ही अपहर्ता अमित की कार लेकर फरार हो गये हैं.
घुमाने को ले गया था
पटना सिटी के गायघाट निवासी महेश प्रसाद के पुत्र अमित कुमार लंदन में पोस्टेड हैं. तीन दिन पहले ही छुट्टी लेकर घर आये थे. अमित के लंदन से आने की खबर जब गया जिले के पाई विगहा के रहनेवाले उनके रिश्ते के भाई बिट्ट को मिली, उसने अपने दोस्तों के साथ मिल कर उनके अपहरण की साजिश रची. साजिश के तहत बिट्टू घुमाने के बहाने अमित को उनकी ही ऑल्टो कार (बीआर 01 बी क्यू 2969) से निकला. प्लान के अनुसार बिट्टू के कुछ दोस्त रास्ते में मिल गये. वे लोग भी अपनी ऑल्टो कार से थे. पटना बस स्टैंड से बिट्ट के दोस्त अमित की गाड़ी में बैठ गये और बिट्ट को वे लोग दूसरी गाड़ी में बैठा दिया. आगे रास्ते में उनलोगों ने अमित को धीरे-धीरे अपने कब्जे में लेना शुरू किया.
पहले अमित को ड्राइविंग सीट से हटा दिया और फिर मोबाइल छीन लिया. इसके बाद उन्होंने अमित से कहा कि तुम अब हमारे कब्जे में हो. उन्होंने अमित से छह लाख रुपये की फिरौती मांगी. अमित खुद को लाचार समझ कर मन-ही-मन कुछ सोचता और उन्हें बताता. इस क्रम में अमित अपहरणकर्ताओं को यह बात समझाने में कामयाब रहे कि अगर फिरौती की रकम चाहिए, तो मुङो एटीएम से कुछ रुपये निकालने होंगे. लालच में अपहर्ता अमित की बातों में आ गये और जहानाबाद-अरवल मोड़ के समीप एटीएम से रुपये निकालने के लिए गाड़ी रोक दी. अपहर्ता गाड़ी में ही बैठे रहे और अमित को पैसा निकाल कर लाने को बोला.
तभी अमित पुलिस-पुलिस हल्ला करते हुए पास में ही खड़े पुलिसकर्मियों पास मदद के लिए दौड़ पड़े. जब तक पुलिसवाले माजरा को समझ पाते, तब तक अपहर्ता अमित की ऑल्टो कार लेकर भाग गये. सूचना मिलते ही एसपी, एएसपी और एसडीपीओ सभी मौके पर पहुंचे और अमित को नगर थाना ले जाकर घटना की जानकारी लेते के बाद रिपोर्ट दर्ज करायी गयी. अपहर्ताओं में अंकज और योगेंद्र शामिल हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. अपहरण की साजिश रचनेवाले भाई व उसके दोस्तों और अमित की कार की तलाश की जा रही है.