पटना: पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की संपर्क यात्रा गुरुवार से शुरू हो रही है. बेतिया से शुरू होनेवाली यात्रा में पूर्व मुख्यमंत्री 17 दिनों में 33 जिलों के जदयू कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे.
वे 12 नवंबर को पटना से बेतिया के लिए रवाना होंगे. सड़क मार्ग से यात्रा के दौरान जदयू के सभी प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं से रू-ब-रू होंगे. इस दौरान बूथ से लेकर पंचायत व प्रखंड स्तर के कार्यकर्ताओं को चुनावी टिप्स दिये जायेंगे. भाजपा के प्रचार तंत्र से मुकाबले के लिए जदयू कार्यकर्ताओं को तैयार रहने को कहा जायेगा. संपर्क यात्रा के दौरान कहीं-कहीं मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी व जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव भी उपस्थित होंगे. यात्रा में उनके साथ प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह मौजूद रहेंगे.
सार्वजनिक सभाएं नहीं : लोकसभा चुनाव में कार्यकर्ताओं की सुस्ती से सीख लेकर विधानसभा चुनाव के पहले कार्यकर्ताओं में जोश भरने की मुहिम के रूप में संपर्क यात्रा को देखा जा रहा है. नीतीश कुमार कार्यकर्ताओं के साथ रात्रि का भोजन भी करेंगे. पूरी यात्रा का फोकस कार्यकर्ताओं को गोलबंद करने तथा उन्हें विधानसभा चुनाव के लिए तैयार रहने पर निर्धारित किया गया है. संपर्क यात्रा के दौरान कहीं भी सार्वजनिक सभा नहीं होगी. वह सभी जिला मुख्यालयों में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठेंगे और उनके साथ पार्टी को पंचायत और बूथ स्तर तक मजबूत करने की रणनीति पर विचार विमर्श करेंगे. कार्यकर्ताओं के संग होने वाली बैठक में विरोधियों का प्रवेश नहीं हो. इसके लिए कार्यकर्ताओं को पहचान पत्र जारी किया गया है.साथ ही जिस सभागार में बैठक होगी,वहां लगी कुरसियों पर कार्यकर्ताओं के नाम अंकित होंगे. एक दिन में दो जिलों में कार्यकर्ता सम्मेलन रखा गया है. चार जिलों में दिसंबर के पहले सप्ताह में संपर्क यात्रा के लिए नीतीश कुमार ट्रेन से यात्रा करेंगे.
कार्यक्रम
तिथि जिला
13 नवंबर बेतिया और मोतिहारी
14 नवंबर गोपालगंज और सीवान
15 नवंबर छपरा और हाजीपुर
16 नवंबर मुजफ्फरपुर और सीतामढ़ी
17 नवंबर मधुबनी और दरभंगा
18 नवंबर समस्तीपुर और बेगूसराय
19 नवंबर लखीसराय और मुंगेर
20 नवंबर बांका और भागलपुर
तिथि जिला
21 नवंबर कटिहार और पूर्णिया
22 नवंबर किशनगंज और अररिया
23 नवंबर सुपौल
24 नवंबर शेखपुरा और नवादा
25 नवंबर नालंदा और जहानाबाद
26 नवंबर गया और औरंगाबाद
27 नवंबर सासाराम और भभुआ
28 नवंबर बक्सर और आरा
29 नवंबर पटना