28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएमसीएच: ‘बीमारी’ बढ़ा कर काम पर लौटे डॉक्टर

पटना: पीएमसीएच के फिजियोलॉजी विभाग के गायब पीजी डॉक्टर के नहीं मिलने से आक्रोशित जूनियर डॉक्टर गुरुवार की सुबह सात बजे से हड़ताल पर चले गये. इससे दिन भर अस्पताल की व्यवस्था चरमरायी रही. 22 ऑपरेशन टल गये. हालांकि 32 मरीजों का ऑपरेशन हुआ. ओपीडी में जहां हर दिन मरीजों की भीड़ 1400 से अधिक […]

पटना: पीएमसीएच के फिजियोलॉजी विभाग के गायब पीजी डॉक्टर के नहीं मिलने से आक्रोशित जूनियर डॉक्टर गुरुवार की सुबह सात बजे से हड़ताल पर चले गये. इससे दिन भर अस्पताल की व्यवस्था चरमरायी रही. 22 ऑपरेशन टल गये. हालांकि 32 मरीजों का ऑपरेशन हुआ.

ओपीडी में जहां हर दिन मरीजों की भीड़ 1400 से अधिक होती है, वह घट कर एक हजार हो गयी. ओपीडी में सीनियर डॉक्टरों के इलाज के कारण जांच में थोड़ी देरी हुई. प्राचार्य से वार्ता व पुलिस से आश्वासन मिलने के बाद जूनियर डॉक्टर गुरुवार की रात 10 बजे से काम पर लौट आये.

देर रात प्राचार्य के साथ हुई वार्ता में जूनियरों को पुलिस पीजी डॉक्टर की तलाश के लिए क्या कर रही है, इसके बारे में बताया. इसके बाद जूनियरों ने बैठक कर हड़ताल खत्म करने की घोषणा कर दी है. इसके पूर्व दिन में दो बार प्राचार्य डॉ एसएन सिन्हा व डॉ कुमार अरुण और जूनियर डॉक्टरों के बीच वार्ता हुई थी, लेकिन वार्ता विफल रही. डॉ सिन्हा ने बताया कि वह खुद आइजी से मिल कर डॉक्टर गायब होने के बाद अस्पताल की स्थिति के बारे में बताया. इसके बाद आश्वासन दिया गया कि डॉक्टर को जल्द-से-जल्द खोज निकाला जायेगा. इधर,जेडीए अध्यक्ष डॉ राकेश कुमार ने कहा कि लापता डॉक्टर को खोजने के लिए विशेष टीम बनायी है, जिसके बारे में जानकारी मिली है. इस कारण से हमने हड़ताल को फिलहाल खत्म करते हुए पांच दिनों का समय पुलिस प्रशासन को दिया है. अगर इस दौरान डॉक्टर की बरामदगी नहीं हुई, तो पांच दिन बाद दोबारा से बैठक कर निर्णय लिया जायेगा कि आगे क्या किया जाये और उस वक्त अगर हड़ताल होगी, तो किसी भी आश्वासन के बाद नहीं खत्म होगी.

इंतजार करते रहे डेंगू मरीज : हड़ताल के कारण डेंगू मरीजों को सबसे अधिक परेशानी हुई. वार्ड में भरती मरीज सीनियर डॉक्टर का इंतजार करते रहे,लेकिन सीनियर डॉक्टर सुबह दस बजे तक नहीं पहुंचे थे. सुबह सात बजते ही सभी जूनियर डॉक्टर वार्ड छोड़ कर निकल गये और इसके बाद मरीजों को देखने वाला कोई नहीं था. जानकारी के मुताबिक इसी बीच डेंगू मरीजों ने ड्यूटी पर तैनात नर्सो से डॉक्टर के बारे में पूछताछ की. इससे नर्स नाराज हो गयीं और थोड़ी देर के लिए वार्ड में हंगामा होने लगा. दस बजे के बाद जब डॉक्टर राउंड पर पहुंचे,तो मरीजों ने नर्सो की शिकायत चिकित्सक से की.

प्रसव पीड़ा से तड़पती प्रीति को नहीं किया गया भरती

हड़ताल शुरू होने के कुछ देर बाद पीएमसीएच स्त्री व प्रसूति विभाग विभाग में मनेर से प्रसव के लिए आयी प्रीति को भरती नहीं लिया गया. भरती के लिए महिला दर्द से परेशान थी, लेकिन उसे देखनेवाला कोई नहीं था. परिजनों ने महिला को भरती कराने को लेकर बहुत कोशिश की, लेकिन उसे भरती नहीं किया गया. काफी देर तक दर्द से परेशान महिला को देख परिजनों ने उसे निजी अस्पताल में ले गये. हालांकि भरती कराने की मांग को लेकर उसके परिजनों ने काफी देर तक हंगामा किया, लेकिन कर्मचारियों ने कहा कि सीनियर का राउंड होने के बाद ही मरीज को भरती किया जायेगा. अगर बहुत जल्दी है, तो इसे लेकर किसी निजी अस्पताल में चले जायें. इसके बाद एक एंबुलेंस चालक ने आकर परिजनों से बात की और महिला को एंबुलेंस में रख बाहर लेकर चले गये. उपाधीक्षक डॉ आरके सिंह ने ऐसी किसी तरह की घटना से इनकार किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें