30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गन्ना किसानों को सीएम ने दी सौगात, प्रति क्विंटल पांच रुपये का बोनस

पटना: बिहार के गन्ना किसानों को प्रति क्विंटल पांच रुपये का बोनस मिलेगा. निर्देश बुधवार को मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने गन्ना उद्योग विभाग की समीक्षा बैठक में लिया. गन्ना किसानों को बोनस पेराई सत्र 2014-15 मे मिलेगा. समीक्षा बैठक के बाद कृषि विभाग के प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा ने बताया कि 2013-14 में […]

पटना: बिहार के गन्ना किसानों को प्रति क्विंटल पांच रुपये का बोनस मिलेगा. निर्देश बुधवार को मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने गन्ना उद्योग विभाग की समीक्षा बैठक में लिया.

गन्ना किसानों को बोनस पेराई सत्र 2014-15 मे मिलेगा. समीक्षा बैठक के बाद कृषि विभाग के प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा ने बताया कि 2013-14 में निम्न कोटि के गन्ना किसानों को 245 रुपये, सामान्य कोटि के किसानों को 255 रुपये व आम कोटि के किसानों को 265 रुपये प्रति क्विंटल की दर से भुगतान होता रहा है. इस वर्ष तीनों कोटियों के गन्ना किसानों को प्रति क्विंटल पांच रुपये अधिक भुगतान किया जायेगा. निर्णय गन्ना उत्पादक किसानों की लागत मूल्य में वृद्धि को ध्यान में रख कर किया गया है.

प्रधान सचिव ने बताया कि गन्ना उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए गन्ना उद्योग को सरकार समुचित प्रोत्साहन दे रही है. सूबे की चीनी मिलों ने 2013-14 के ईख मूल्य का लगभग 95 प्रतिशत भुगतान कर दिया है. बिहार के छह लाख परिवार गन्ना की खेती करते हैं. सरकार के इस फैसले से राज्य की 30 लाख आबादी को फायदा होगा. चीनी मिल मालिकों के प्रतिनिधिमंडल के साथ मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई उच्चस्तरीय बैठक में चीनी मिलों से संबंधित जुड़े कई मुद्दों पर भी विस्तार से चर्चा हुई. चीनी मिलों की मांगों पर विचार-विमर्श कर सभी मांगों पर निर्णय लेने का सीएम ने आश्वासन दिया.

बैठक में वित्त मंत्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव, उत्पाद एवं मद्य निषेध मंत्री अवधेश प्रसाद कुशवाहा, गन्ना उद्योग मंत्री डॉ रंजू गीता, मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह,उद्योग विभाग के प्रधान सचिव नवीन कुमार वर्मा, वित्त विभाग के प्रधान सचिव रामेश्वर सिंह, बिरला ग्रुप एडवाइजर सह प्रेसिडेंट बिहार सुगर मिल्स एसोसिएशन सीबी पटोदिया, प्रबंध निदेशक हरिनगर चीनी मिल विवेक पित्ती और प्रबंध निदेशक रीगा चीनी मिल ओपी धानुका समेत चीनी मिलों के कई प्रतिनिधि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें