पटना: राज्य सरकार नौवीं बार विकास कार्यो का ब्योरा रिपोर्ट कार्ड के रूप में 25 नवंबर को पेश करेगी. इसमें पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के छह माह और मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के छह माह के कार्यकाल की रिपोर्ट होगी. आठ साल तक लगातार पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रिपोर्ट कार्ड पेश करते रहे हैं.
नौवां रिपोर्ट कार्ड मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी पेश करेंगे. विभागों के प्रधान सचिवों, सचिवों या विभागों के प्रमुख को सभी महत्वपूर्ण ब्योरा रिपोर्ट कार्ड में शामिल करने के लिए उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है.
20 से विभागों से संबंधित प्रगति प्रतिवेदन सूचना एवं जनसंपर्क विभाग को मिल चुके हैं, जिनमें आपदा प्रबंधन विभाग, सामान्य प्रशासन, अनुसूचित जाति-जनजाति, जल संसाधन विभाग आदि शामिल हैं. विभागीय सचिव अतीश चंद्रा ने कहा कि रिपोर्ट कार्ड पेश करने की तैयारी नियत समय से पहले पूरी कर ली जायेगी.