पटना: पीएमसीएच के पीजी डॉक्टर छह नवंबर से हड़ताल पर जायेंगे. डॉ विजय कृष्ण (फिजियोलॉजी) के अपहरण की आशंका के बाद आक्रोशित पीजी डॉक्टरों ने मंगलवार को परिसर में बैठक की.
बैठक में निर्णय लिया गया कि वे इसकी शुरुआत बुधवार को काला बिल्ला लगा कर करेंगे और हड़ताल की जानकारी पीएमसीएच प्रशासन को देंगे. दो सप्ताह से लापता डॉ कृष्ण की तलाश में पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली. चिकित्सकों का संघ डीआइजी से भी मिला.
जेडीए अध्यक्ष डॉ राकेश कुमार ने कहा कि साथी डॉ विजय कृष्ण दो सप्ताह से लापता हैं. पुलिस ठीक से जांच नहीं कर रही है. इस कारण हमलोगों ने हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है. डॉ राकेश ने कहा कि अगर जल्द से जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो सभी मेडिकल कॉलेजों में हड़ताल करेंगे. इसके बाद मरीजों को होने वाली परेशानी का जिम्मेवार प्रशासन होगा. पीएमसीएच उपाधीक्षक डॉ सुधांशु सिंह ने बताया कि अभी तक हड़ताल को लेकर किसी तरह की सूचना नहीं आयी है.