पटना : देश की बेहतरीन सुविधावाली राजधानी एक्सप्रेस की जजर्र हालत आये दिन सामने आ रही है. सोमवार को दिल्ली जानेवाली राजधानी एक्सप्रेस पटना जंकशन से जैसे ही खुली कुल्हरिया स्टेशन के पास उसके बीच थ्री कोच में बेसिन का पाइप फट गया. इससे शौचालय का गंदा पानी पूरी बोगी में फैल गया.
पानी का प्रेशर इतना अधिक था कि सारे यात्रियों का सामान भीग गया. कई लोगों के बैग में रखा कीमती सामान खराब भी हो गया. आलम यह था कि गंदा पानी चलती ट्रेन में इंट्री गेट से जमीन पर गिर रहा था. इससे पूरे कोच में अफरा-तफरी मच गयी. इसकी शिकायत यात्रियों ने कोच अटेंडेंट से की, लेकिन उसने इसकी अनदेखी कर दी. इसके बाद यात्रियों का गुस्सा फूट गया और हंगामा करने लगे. साथ ही चेन पुलिंग कर ट्रेन रोक दी.
राजधानी एक्सप्रेस के रुकते ही दानापुर डिवीजन में हड़कंप मच गया. कंट्रोल से सूचना मिलने के बाद स्वीपर से पाइप दुरुस्त कराया गया. बी थ्री कोच में गंदा पानी भरने से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. नाराज यात्रियों का कहना था कि देश की शान कहे जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस का हाल दिन-प्रतिदिन खराब होते जा रहा है. कभी खाना खराब तो कभी कोच में गंदा पानी भरने जैसे मामले सामने आ रहे हैं. पानी इतनी अधिक बढ़ गया था कि चार स्वीपर को लगाया गया. काफी मुश्किल से कोच से पानी निकाला गया.