27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रेनों से लेकर जंकशन तक अवैध वेंडरों का कब्जा

पटना: पटना जंकशन सहित यहां आने-जानेवाली ट्रेनों में अवैध वेंडरों ने कब्जा जमा लिया है. इनका गिरोह पटना जंकशन से आरा, बक्सर, गया आदि जगहों तक सक्रिय है. ये कम गुणवत्तावाली चीजें अधिक दाम पर बेचते हैं. विरोध करने पर गाली-गलौज तक करने लगते हैं. आरपीएफ व जीआरपी में कोई इनकी शिकायत करे, तो अधिकारी […]

पटना: पटना जंकशन सहित यहां आने-जानेवाली ट्रेनों में अवैध वेंडरों ने कब्जा जमा लिया है. इनका गिरोह पटना जंकशन से आरा, बक्सर, गया आदि जगहों तक सक्रिय है. ये कम गुणवत्तावाली चीजें अधिक दाम पर बेचते हैं. विरोध करने पर गाली-गलौज तक करने लगते हैं. आरपीएफ व जीआरपी में कोई इनकी शिकायत करे, तो अधिकारी कार्रवाई करने का आश्वासन देकर टरका देते हैं.

कार्रवाई नहीं होने से हौसला बुलंद : कार्रवाई नहीं होने से इनके हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. पूर्व मध्य रेल की ओर से अवैध वेंडरों को पकड़ने के लिए अभियान भी चलाया जाता है. बावजूद इनका कब्जा ट्रेनों में बना हुआ है. राजगीर से नयी दिल्ली जा रही श्रमजीवी एक्सप्रेस के एक वेंडर ने बताया कि लोकल वेंडर होने का ये पूरा फायदा उठाते हैं. रेलवे के अधिकारियों से लेकर कर्मचारियों तक इनकी जान-पहचान है. विरोध करते हैं, तो देख लेने की धमकी देते हैं. एक साथ 25-30 लोगों का गिरोह एक ही जगह साथ में चलता है.

क्या कहते हैं अधिकारी : जीआरपी इंस्पेक्टर संजय पांडे कहते हैं कि रेलवे की ओर से समय-समय पर अभियान चला कर अवैध वेंडरों को पकड़ कर बतौर जुर्माना लगाया जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें