17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जागरण से लौट रही किशोरी से रेप, हत्या

फुलवारीशरीफ: राजधानी के परसा बाजार थाने के महुआ बाग गांव में बीती रात्रि माता के जागरण कार्यक्रम देख कर लौट रही नाबालिग लड़की के साथ अपराधियों ने गैंग रेप किया और विरोध करने पर गला दबा कर हत्या कर डाली. रविवार की सुबह पुलिस ने ग्रामीणों की सूचना पर धान के खेत से लड़की का […]

फुलवारीशरीफ: राजधानी के परसा बाजार थाने के महुआ बाग गांव में बीती रात्रि माता के जागरण कार्यक्रम देख कर लौट रही नाबालिग लड़की के साथ अपराधियों ने गैंग रेप किया और विरोध करने पर गला दबा कर हत्या कर डाली. रविवार की सुबह पुलिस ने ग्रामीणों की सूचना पर धान के खेत से लड़की का शव बरामद कर लिया. वारदात की जानकारी मिलते ही सैकड़ों लोगों की भीड़ वहां जमा होकर हंगामा करने लगी.

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सदर डीएसपी रमाकांत प्रसाद, परसा बाजार के थानेदार नंदजी प्रसाद, गौरीचक के थानेदार रंजीत कुमार, पुनपुन के थानेदार शोएब अख्तर समेत कई थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गयी. डीएसपी ने दोषियों को गिरफ्तार करने, मृतक के परिजनों को मुआवजा दिलाने का आश्वासन देकर शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए पटना भेज दिया. घटनास्थल से पुलिस ने लड़की की चप्पल, खून से सने कपड़े एवं पुल के पास से शराब की बोतलें समेत संदिग्ध की छूटी चप्पल को जब्त किया गया है.

इसके आधार पर छानबीन शुरू कर दी गयी है. घटनास्थल से संदिग्ध की छूटी हुई चप्पल के माध्यम से अपराधियों के पास पहुंचने की कोशिश की जा रही है. इसके लिए खोजी कुत्ते के माध्यम से पता लगाया जा रहा है.

चीखने-चिल्लाने पर मार डाला

जानकारी के अनुसार पुनपुन सुरक्षा बांध किनारे महुआ बाग गांव में शनिवार की रात्रि माता का जागरण कार्यक्रम चल रहा था. गांव के ही साधु पंडित की नाबालिग बेटी गौरी अपनी छोटी बहन के साथ जागरण देखने पहुंची. आधी रात को जब वह घर लौट रही थी, तो बांध के नजदीक पुल के पास शराब पी रहे कुछ युवकों ने उसे घेर लिया और लड़की को जबरन खींच कर बगल के धान के खेत में ले गये. करीब आधा दर्जन की संख्या में रहे मनचलों ने उसके साथ गैंग रेप किया और चीखने-चिल्लाने पर उसकी गला दबा कर हत्या कर दी. इधर, बेटी के घर नहीं पहुंचने पर पिता साधु पंडित ने पहले घर लौटी छोटी बेटी से गौरी के बारे में पूछा, तो उसने कहा कि दीदी पहले ही घर चली आयी थी. इस पर पिता ने बड़ी बेटी को खोजना शुरू किया. रात भर परिजन लड़की की तलाश करते रहे. सुबह जैसे ही ग्रामीणों ने उसका का शव धान के खेत में देखा, तो पूरा गांव स्तब्ध रह गया.

दो मनचलों को किया नामजद

सूचना मिलते ही घटनास्थल पर मृतका के पिता साधु पंडित, मां रूबी देवी, भाई कौशल, संदीप व प्रदीप समेत उसकी बहनें व परिजन पहुंच गये. देखते ही देखते सैकड़ों लोगों की भीड़ लग गयी. आक्रोशित लोग घटना के विरोध में प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. इसी दौरान सूचना पाकर वहां पहुंची स्थानीय पुलिस घटनास्थल से शव उठाना चाही, तो भाकपा माले नेता साधु शरण, गुरुदेव दास, शरीफा मांझी के नेतृत्व में लोगों ने शव उठाने से रोक दिया. वे लोग दुष्कर्मियों को जल्द-से-जल्द गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे. घंटों विरोध प्रदर्शन के बाद सदर डीएसपी रमाकांत के समझाने पर लोगों का गुस्सा शांत हुआ. सदर डीएसपी ने बताया कि इस मामले में दो युवकों को नामजद किया गया है. मृतका के पिता ने पुलिस को कुछ युवकों के नाम बताये हैं.

जागरण की आवाज में दब गयी चीख-पुकार

परसा बाजार के महुआबाग में नाबालिग लड़की के साथ गैंग रेप के बाद हुए हत्या मामले ने लोगों को स्तब्ध कर दिया है. एक तरफ लोग माता जागरण में झूम रहे थे, तो दूसरी तरफ दरिंदे लड़की की अस्मत लूटने में लगे थे. लड़की की चीख-पुकार जागरण के शोर में दब कर रह गयी. स्थानीय लोगों की मानें तो लाउडस्पीकर की कानफाड़ आवाज में उन लोगों ने बच्ची की आवाज नहीं सुन पाये. ग्रामीणों के अनुसार जागरण में बज रहे साउंड बॉक्स की आवाज अगर कम रहती, तो शायद उसकी अस्मत और जिंदगी दोनों बच जाती.

काफी देर तक दरिंदों से हुई हाथापाई

पुलिस सूत्रों के अनुसार घटनास्थल को देखने से लगता है कि दरिंदों और पीड़िता के बीच काफी देर तक तक हाथापाई हुई है. लड़की अपनी जान व इज्जत बचाने के लिए पुरजोर विरोध करते हुए धान के खेत में काफी दूर तक भागती रही. घटनास्थल की जांच करने पहुंचे खोजी कुत्ते की गतिविधि देख कर इसी बात का संकेत मिल रहा है. जिस तरह से खोजी कुत्ते ने सूंघते हुए गांव का चक्कर लगाया है, उसके आधार पर पुलिस ने पूरे महुआबाग गांव को अपने घेरे में ले लिया है. पुलिस ने संदिग्ध आरोपितों के घरों को पूरी तरह सील कर वहां हर किसी के जाने-आने पर रोक लगा दी गयी है. पुलिस का दावा है कि दुष्कर्मियों को चौबीस घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें