22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हम नीतीश के नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगेः मांझी

पटना: मुख्यमंत्र्री जीतन राम मॉझी ने आज कहा कि पूर्व मुख्यमंत्र्री नीतीश कुमार हमारे नेता हैं और वे उनके नेतृत्व में चुनाव लडेंगे. जीतन राम मांझी और नीतीश कुमार के बीच बढती दूरी की खबरों के बीच मांझी के गत 31 अक्तूबर को इन दावों को खारिज करते हुए यहां कहा था कि उनका उनके […]

पटना: मुख्यमंत्र्री जीतन राम मॉझी ने आज कहा कि पूर्व मुख्यमंत्र्री नीतीश कुमार हमारे नेता हैं और वे उनके नेतृत्व में चुनाव लडेंगे. जीतन राम मांझी और नीतीश कुमार के बीच बढती दूरी की खबरों के बीच मांझी के गत 31 अक्तूबर को इन दावों को खारिज करते हुए यहां कहा था कि उनका उनके पूर्ववर्ती से कोई ‘‘मतभेद’’ नहीं.

महिला भूदान किसान सम्मेलन में आज भाग लेने के बाद पत्र्रकारों से बातचीत करते हुये मांझी ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्र्री नीतीश कुमार हमारे नेता हैं और वे उनके नेतृत्व में चुनाव लडेंगे.
उन्होंने कहा कि जहां तक जदयू-राजद-कांग्रेस गठबंधन के नेता का प्रश्न है, उसके नेता का चुनाव पूर्व मुख्यमंत्र्री नीतीश कुमार, जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव, राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद एवं कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी तथा गठबंधन दल के अन्य नेता मिलकर करेंगे. मांझी ने कहा कि जहां तक जदयू के नेता का प्रश्न है, सबसे पहले वे पूर्व मुख्यमंत्र्री नीतीश कुमार के नाम को प्रस्तावित करेंगे.
मुख्यमंत्र्री ने कहा कि कौन उनकी प्रशंसा करता है और कौन उनकी आलोचना करता है, यह देखना उनका काम नहीं है. उन्होंने कहा ,‘‘मेरा कर्तव्य है राज्य के विकास के लिये काम करना.’’
जदयू के चार बागी विधायकों की बिहार विधानसभा की सदस्यता खत्म किये जाने के बारे में मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि यह बिहार विधानसभा अध्यक्ष का निर्णय है और इसे चुनौती नहीं दी जा सकती। अध्यक्ष के निर्णय के बारे में उन्हें कुछ नहीं कहना है.
मुख्यमंत्र्री ने कहा कि भूदान की जमीन या अन्य जमीन का पर्चा जिन लाभान्वितों को दिया गया है तथा जिन पर्चाधारियों को जमीन पर कब्जा नहीं मिला है, उनको कब्जा दिलाने के लिये सभी जिलों में शिविर लगाया जायेगा। अभियान चलाकर जमीन पर कब्जा दिलाया जायेगा तथा उन्हें दाखिल खारिज कराकर रसीद दी जायगी.
उन्होंने कहा कि जिन किसानों के पास ऐसा पर्चा नहीं है, पर्चा फट गया है, खो गया है, जलकर नष्ट हो गया है या लोभवश उन्होंने किसी को दे दिया है, उनका पर्चा बनाकर, रसीद कटवाकर उन्हें दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें