22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वोटर लिस्ट में जुड़वा लीजिए नाम

पटना: यदि आपको वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाना है या गलतियों में सुधार कराना है, तो अभियान का लाभ उठा सकते हैं. एक जनवरी, 2015 तक वोटर लिस्ट पूर्ण रूप से दुरुस्त करने के लिए विशेष अभियान की शुरुआत शनिवार से हुई. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम अभय कुमार सिंह द्वारा मतदाता सूची के प्रारूप […]

पटना: यदि आपको वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाना है या गलतियों में सुधार कराना है, तो अभियान का लाभ उठा सकते हैं. एक जनवरी, 2015 तक वोटर लिस्ट पूर्ण रूप से दुरुस्त करने के लिए विशेष अभियान की शुरुआत शनिवार से हुई. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम अभय कुमार सिंह द्वारा मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन किया गया.

डीएम ने बताया कि मतदाता सूची में व्याप्त त्रुटियां सुधारने का काम एक महीने तक चलेगा. एक दिसंबर तक लोग विहित प्रपत्र में फॉर्म कर अपने बीएलओ या निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के कार्यालय में जमा करा सकेंगे. इस बीच दो दिन विशेष अभियान दिवस भी मनाया जायेगा. 9 व 23 नवंबर को हर बूथ पर कैंप लगा कर वोटर लिस्ट में सुधार का काम होगा.

सभी दावे प्राप्त होने के बाद 16 दिसंबर तक उनका समाधान किया जायेगा. सभी काम दुरुस्त होने के बाद वोटर लिस्ट का अंतिम तौर पर प्रकाशन 15 जनवरी को किया जायेगा. डीएम ने बताया कि वोटर लिस्ट में सुधार के लिए एक विशेष पहल करते हुए स्पेशल कंट्रोल रूम बनाने का फैसला किया गया है. इस कंट्रोल रूम का एक फोन नंबर भी जल्द ही सार्वजनिक किया जायेगा, जिसमें आप अपनी शिकायतें सीधे रजिस्टर्ड करा सकते हैं. इसके बाद उस पर विशेष कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि सभी बीएलओ वोटर को सहयोग करेंगे, यदि वोटर को ज्यादा परेशान करने संबंधी शिकायत मिली तो उन पर भी कार्रवाई होगी.

तीन निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी बदले : चुनाव आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक पटना जिले के तीन विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी बदल दिये गये हैं. अब बख्तियारपुर के लिए डीडीसी पटना, फतुहा के लिए भूमि सुधार उपसमाहर्ता पटना और फुलवारी के लिए अपर समाहर्ता विभागीय जांच, पटना को बना दिया गया है. राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक में डीएम ने सभी प्रतिनिधियों से समय से बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) का नाम देने की अपील की है, ताकि बाकी का काम जल्द ही आगे बढ़े. डीएम ने राजनैतिक दलों को यह भी बताया कि उनके द्वारा नियुक्त बीएलए एक दिन में अधिकतम 10 फॉर्म ही बीएलओ को हस्तगत कर सकते हैं. साथ ही बीएलए द्वारा समर्पित किये जानेवाले आवेदन पत्रों की सूची के साथ एक घोषणा पत्र समर्पित किया जा सकता है. यदि किसी बीएलओ द्वारा विशेष पुनरीक्षण के समय में 30 से अधिक आवेदन समर्पित किये जाते हैं, तब इसका सत्यापन संबंधित सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी द्वारा व्यक्तिगत रूप से किया जायेगा.

रखिए ध्यान

दावा/आपत्ति : एक दिसंबर तक

विशेष कैंप : 9 व 23 नवंबर

सुधार : 16 दिसंबर तक

अंतिम सूची प्रकाशन : 15 जनवरी

पटना जिला

मतदान केंद्र : 4203

मतदाता : 4139829

पुरुष मतदाता : 2236348

महिला मतदाता : 1903319

अन्य : 162

इपिक वाले मतदाता : 4100745

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें