27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दूसरे दल में जानेवालों से रहें सावधान : नीतीश

पटना: पूर्व मुख्यमंत्री व जदयू के वरिष्ठ नेता नीतीश कुमार ने युवा जदयू, छात्र समागम और किसान प्रकोष्ठ के साथ बैठक कर कार्यकर्ताओं को नसीहत दी है. संपर्क यात्र की तैयारी करने के साथ-साथ नीतीश कुमार ने कहा कि कार्यकर्ता वैसे लोगों से सावधान रहें, जो फिलहाल हैं तो जदयू में, लेकिन दूसरी जगह जाने […]

पटना: पूर्व मुख्यमंत्री व जदयू के वरिष्ठ नेता नीतीश कुमार ने युवा जदयू, छात्र समागम और किसान प्रकोष्ठ के साथ बैठक कर कार्यकर्ताओं को नसीहत दी है. संपर्क यात्र की तैयारी करने के साथ-साथ नीतीश कुमार ने कहा कि कार्यकर्ता वैसे लोगों से सावधान रहें, जो फिलहाल हैं तो जदयू में, लेकिन दूसरी जगह जाने की कोशिश कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने अफवाह मास्टरों से भी सतर्क रहने को कहा.

नीतीश ने कहा कि लोकसभा चुनाव में सब्जबाग दिखा कर अफवाह मास्टर बिहार की जनता का वोट ले गये थे, लेकिन आगामी विधानसभा चुनाव में ऐसा ना हो इसके लिए लोगों तक सच्चई पहुंचानी होगी. यह काम बूथ व ग्राम स्तर के कार्यकर्ताओं ही कर सकते हैं. अपने आवास पर नीतीश कुमार ने किसान प्रकोष्ठ, युवा जदयू और छात्र समागम के साथ अलग-अलग बैठक की. उन्होंने कहा कि आज का समय तेज हो गया है. समय के महत्व के समङिाए और आगे बढ़िये.

युवा जदयू को नीतीश कुमार ने ग्राम स्तर के समर्पित कार्यकर्ताओं को जिला स्तर पर आयोजित राजनीतिक सम्मेलन में लाने का टास्क दिया. युवा प्रकोष्ठ का दायित्व है कि न्याय के साथ विकास, समरस समाज के निर्माण और बेहतर बिहार की परिकल्पना युवाओं के बीच में मुखर हो कर रखें, ताकि प्रदेश भर के युवा इस विचारधारा से जुड़े. जो विचारधारा से जुड़ेंगे वहीं आगे चल कर पार्टी से जुड़ेंगे. वहीं, छात्र समागम से नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में छात्र राजनीति ने प्रदेश को नेतृत्व प्रदान करने की परंपरा कायम की है. इसलिए छात्र राजनीति में सक्रिय रहने वालों पर बड़ा दायित्व है. छात्र निष्ठापूर्वक व ईमानदारी से सक्रिय रहें, ताकि आपमें से ही कोई बेहतर बिहार के नेतृत्व में अपनी भूमिका निभा सके.

किसान प्रकोष्ठ को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि किसान प्रकोष्ठ का काम व्यापक है और सभी समुदाय से जुड़ा हुआ है. किसान प्रकोष्ठ के सहयोग से ज्यादा से ज्यादा कार्यकर्ताओं को संपर्क यात्र के सम्मेलन में ले कर आयें. नीतीश कुमार ने भाजपा पर भी निशाना साधा और कालधन, विशेष राज्य का दर्जा मामले पर बीजेपी को झूठी पार्टी करार दिया.

तीनों बैठक में जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह, महासचिव रवींद्र सिंह, नवीन आर्य, युवा जदयू के अध्यक्ष संतोष कुशवाहा, ओम प्रकाश सिंह सेतु, छात्र समागम के अध्यक्ष रंजन कुमार, सुनील कुमार समेत जिला अध्यक्ष पर नेता मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें