जमुई/नवादा: जमुई जिले के खैरा थाना क्षेत्र के गरही डैम में शनिवार की सुबह एक नाव पलट गयी, जिससे छह लोगों की डूबने से मौत हो गयी है. 10 लोगों ने तैर कर किसी तरह अपनी जान बचायी. सभी मरनेवाले नवादा जिले के कौवाकोल थाने के कसियाटांड़ गांव के निवासी थे. इनमें तीन एक ही परिवार के हैं.
जानकारी के अनुसार नवादा जिले के कौवाकोल थाना क्षेत्र के कसियाटांड़, इस्लामपुर, धमनी, लालपुर आदि गांवों के 16 लोग मन्नतें पूरी होने पर रोपाबेल घाट से नाव पर सवार होकर खैरा के बाराटांड़ स्थितबूढ़ा बाबा के मजार पर बकरे की कुरबानी देने के लिए जा रहे थे. इसी दौरान गरही डैम के बीच में ही नाव असंतुलित होकर पलट गयी, जिससे उस पर सवार शाहजहां खातून, मुताहिर, कहकशां खातून, वसीम, रुस्तम और यासीन की डूबने से मौत हो गयी, जबकि अन्य 10 लोग तैर कर गरही डैम से बाहर निकल गये.
घटना की सूचना मिलते ही जमुई के डीएम शशिकांत तिवारी, एसपी उपेंद्र प्रसाद सिंह, एएसपी अभियान दिवाकर नारायण पांडेय, एसडीपीओ सुरेंद्र कुमार सिंह व एसडीएम रमेंद्र कुमार ने घटनास्थल पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया. इधर नवादा से भी टीम पहुंची. अधिकारियों की मौजूदगी में एसएसबी के जवानों और स्थानीय लोगों के सहयोग से गरही डैम में डूबे हुए सभी छह लोगों के शवों को बाहर निकाला गया. इसके बाद एंबुलेंस से शवों को गरही स्थित 215 बटालियन सीआरपीएफ के कैंप ले जाया गया, जहां शवों का पोस्टमार्टम कराया गया. वहां से शवों को उनके गांव लाया गया.
मृतकों की सूची
शाहजहां खातून (26 वर्ष, पति इम्तियाज अंसारी), कहकशां परवीन (आठ वर्ष, पिता इम्तियाज अंसारी), मुताहिर अंसारी (छह वर्ष, पिता इम्तियाज अंसारी), मो रुस्तम अली ( 20 वर्ष, पिता उन्बूल अंसारी), मो यासिन अंसारी (सात वर्ष, पिता मो अकबर अली), वसीम अंसारी (26 वर्ष, पिता मो मुसलिम अंसारी)