22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना मेट्रो पर खर्च होंगे 14 हजार करोड़

पटना: पटना में मेट्रो का रास्ता लगभग साफ हो गया है. इसकी डीपीआर का ड्राफ्ट शनिवार को राइट्स ने नगर विकास विभाग को सौंप दिया. इस प्रोजेक्ट पर करीब 14 हजार करोड़ खर्च होंगे. यह जानकारी नगर विकास मंत्री सम्राट चौधरी ने दी. उन्होंने पत्रकारों को बताया कि यह प्रोजेक्ट समय पर शुरू हो जायेगी. […]

पटना: पटना में मेट्रो का रास्ता लगभग साफ हो गया है. इसकी डीपीआर का ड्राफ्ट शनिवार को राइट्स ने नगर विकास विभाग को सौंप दिया. इस प्रोजेक्ट पर करीब 14 हजार करोड़ खर्च होंगे. यह जानकारी नगर विकास मंत्री सम्राट चौधरी ने दी. उन्होंने पत्रकारों को बताया कि यह प्रोजेक्ट समय पर शुरू हो जायेगी. ड्राफ्ट आने की अंतिम तिथि 31 अक्तूबर थी, जो समय पर पूरा हो गया है.

13 को विशेष प्री-बीडिंग मीटिंग : मंत्री ने बताया कि राज्य सरकार इस प्रोजेक्ट को पीपीपी (पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप) मोड में पूरा करना चाहती है. पीपीपी मोड में सरकार के साथ काम करने के लिए कितनी कंपनियां इच्छुक हैं, यह जानने के लिए 13 नवंबर को मुख्य सचिव की अध्यक्षता में विशेष प्री-बीडिंग (टेंडर से पहले) मीटिंग होगी. इसमें कंपनियों के साथ खासतौर से बातचीत कर उनकी रणनीति समझने की कोशिश होगी. साथ ही इसमें सड़क, बिजली, नगर विकास समेत अन्य संबंधित विभागों के प्रमुख भी शामिल होंगे. मेट्रो के निर्माण में इन विभाग से जुड़ी बाधाओं को दूर करने पर विचार किया जायेगा. मेट्रो का काम सुचारु ढंग से पूरा करने के लिए ‘पटना मेट्रो रेल कॉरपोरेशन’ का गठन किया जायेगा. इसके गठन की प्रक्रिया इस महीने पूरी कर ली जायेगी. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इस प्रोजेक्ट में केंद्र सरकार की किसी तरह की हिस्सेदारी नहीं चाहती है, क्योंकि केंद्र करीब 15 प्रतिशत सहयोग करेगा और शेष पैसा राज्य को लगाना होगा. इससे काम में भी देरी होगी.

यह है ड्राफ्ट में

करीब 500 पेजों का डीपीआर ड्राफ्ट दो खंडों में है. पहले खंड में डिजाइन, स्टेशनों के स्थान, ट्रेन परिचालन का प्लान, पावर सप्लाइ, पर्यावरण पर प्रभाव समेत अन्य बातों का विस्तृत उल्लेख है. दूसरे खंड में जमीन से जुड़े प्लान और एलाइनमेंट का जिक्र है. जमीन का कहां-कहां कैसे उपयोग होगा और कितनी जमीन का कहां अधिग्रहण किया जायेगा. इस रिपोर्ट में कुल 11 अध्याय हैं, जिनमें निर्माण और परिचालन से जुड़ी सभी जरूरी बातों पर विस्तार से जिक्र है.

31.5 किमी दौड़ेंगी मेट्रो ट्रेनें

पटना शहर में पहले चरण में 31.5 किमी में मेट्रो ट्रेनें चलेंगी. इसके बाद दूसरे चरण में इसका विस्तार होगा. पहले चरण में दो कॉरीडोर का निर्माण होगा. 1 ए (पूर्व से पश्चिम तक) है, जो दानापुर से मीठापुर तक वाया पटना जंकशन होते हुए गुजरेगा.

दूसरा कॉरीडोर (उत्तर से दक्षिण तक)- पटना जंकशन से नया बस स्टैंड वाया गांधी मैदान- पीएमसीएच- राजेंद्र नगर टर्मिनल होते हुए गुजरेगा.

पहले पटना बनेगा मेट्रोपॉलिटन

मेट्रो शुरू होने से पहले पटना को मेट्रोपॉलिटन (महानगर) घोषित किया जायेगा. इसके लिए कम-से-कम 20 लाख की जनसंख्या समेत तमाम नियमों को पूरा करके इसका प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेज दिया जायेगा. नियमानुसार, मेट्रो शुरू होने से पहले संबंधित शहर को महानगर घोषित होना आवश्यक होता है. पटना इसकी तमाम आहर्ताओं को पूरा करता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें