पटना: मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी से मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास 1 अणो मार्ग में भारत में जर्मनी के राजदूत माइकल स्टीनर ने मुलाकात की. मुलाकात के दौरान जर्मनी एवं भारत के संबंधों की चर्चा हुई.
सीएम ने कहा कि हम बिहार में हर तरह के इनवेस्टमेंट का स्वागत करते हैं. जर्मनी के राजदूत माइकल स्टीनर ने कहा कि जर्मनी बिहार में वोकेशनल ट्रेनिंग, पोस्ट हार्वेस्ट टेक्नोलॉजी एवं फूड प्रोसेसिंग के क्षेत्र में हरसंभव सहायता करेगा.
बिहार में फूड प्रोसेसिंग में कोल्डचेन स्थापित करने के लिए जर्मनी हरसंभव सहयोग करेगा. उन्होंने कहा कि कृषि क्षेत्र में विकास के लिए जर्मनी से सहयोग के लिए जर्मनी दूतावास में कृषि सह फूड प्रोसेसिंग विशेषज्ञ को बिहार में अध्ययन एवं पदाधिकारियों से बातचीत के लिए भेजेंगे.