28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यात्रियों से मनमाना भाड़ा वसूल रहे वाहन मालिक

पटना: दिल्ली से विजेंद्र कुमार सिंह छठ पूजा के लिए चलाये गये स्पेशल प्रीमियम ट्रेन से पटना तो आसानी से पहुंच गये. लेकिन, अपने गांव बनगामा(मधुबनी) जाने के लिए उन्हें सोचना पड़ा. बसों में भारी भीड़ देख वे मुश्किल में पड़ गये. हार कर उन्हें प्राइवेट वाहन का सहारा लेना पड़ा. उन्होंने बताया कि अगर […]

पटना: दिल्ली से विजेंद्र कुमार सिंह छठ पूजा के लिए चलाये गये स्पेशल प्रीमियम ट्रेन से पटना तो आसानी से पहुंच गये. लेकिन, अपने गांव बनगामा(मधुबनी) जाने के लिए उन्हें सोचना पड़ा.

बसों में भारी भीड़ देख वे मुश्किल में पड़ गये. हार कर उन्हें प्राइवेट वाहन का सहारा लेना पड़ा. उन्होंने बताया कि अगर बस की सुविधा पर्याप्त रहती, तो कम खर्च में उनका काम चल जाता. लेकिन, सुविधा के अभाव में उन्हें अधिक खर्च करना पड़ा. परिवार के छह सदस्यों के साथ पटना पहुंचे श्री सिंह ने कहा कि ट्रेन तीन घंटे लेट पहुंची, जिससे और परेशानी हो गयी. सबसे अधिक परेशानी पटना से गांव जाने के लिए है. मधुबनी के लिए ट्रेवल्स वाले छह हजार मांग रहे हैं. साढ़े पांच हजार से कम पर कोई तैयार नहीं हो रहा है. छठ पूजा करने के लिए आये हैं, तो किसी भी तरह गांव पहुंचना जरूरी है.

बख्तियारपुर के रहनेवाले पप्पू कुमार सपरिवार मगध एक्सप्रेस से पटना पहुंचे. एक तो ट्रेन लेट दूसरा इस्लामपुर जाने की किसी तरह की सूचना नहीं मिलने से वे काफी परेशान दिखे. इसके बाद प्राइवेट वाहन की तलाश में पटना जंकशन परिसर में चक्कर लगाया. एक वाहन संचालक से बातचीत हुई. लेकिन, उसका भाड़ा सुन कर वे अचंभित हो गये. दूसरे वाहन संचालक से बात होने पर केवल बख्तियारपुर पहुंचाने का पंद्रह सौ रुपये मांगा गया. श्री कुमार ने बताया कि टूर व ट्रेवल्स चलानेवाले का रेट फिक्स्ड होता है.

पटना जंकशन परिसर में प्राइवेट वाहन संचालक का कोई रेट ही नहीं है. यात्री के फंसने के उपर है. जैसा मिला उस तरह का भाड़ा वसूला. टूर व ट्रेवल्स चलानेवाले एजेंसी का निर्धारित वाहन के अनुसार रेट फिक्स्ड है. तीन तरह का वाहन रेट निर्धारित है.

इंडिका, इंडिको छोटे वाहन का आठ रुपये प्रति किलोमीटर, बोलेरो, स्कॉरपियो का 12 रुपये प्रति किलोमीटर व इनोवा का 15 रुपये प्रति किलोमीटर रेट है.

मंदाकिनी ट्रेवल्स के प्रोपराइटर निशांत ने बताया कि दीवाली से वाहन की मांग बढ़ी है. मांग के अनुसार एजेंसी द्वारा वाहन उपलब्ध कराया जाता है. एजेंसी से वाहन रिजर्व कराने पर यात्र प्रारंभ होनेवाले स्थल से लेकर यात्र समाप्ति स्थल व वापसी तक का किराया लिया जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें