पटना : कंकड़बाग थाने के न्यू बाइपास स्थित सिटी हॉस्पिटल के अंदर दाई के साथ दुष्कर्म मामले में पकड़ा गया कुख्यात अपराधी धर्मेद्र यादव (बिग्रहपुर, जक्कनपुर) व मुकेश कुमार (चांगड़, अशोक नगर रोड संख्या आठ) को रविवार को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया. उधर पीड़ित महिला की मेडिकल जांच करायी गयी. सूत्रों के अनुसार पुलिस महिला का सोमवार को कोर्ट में 164 के तहत बयान दर्ज करायेगी. वहीं पुलिस इस मामले में साक्ष्य छुपाने व समय पर जानकारी नहीं देने को लेकर अस्पताल प्रशासन व कर्मचारियों की भूमिका की जांच शुरू कर दी है.
Advertisement
दुष्कर्म के बाद दाई की हत्या की बदमाशों ने रची थी साजिश
पटना : कंकड़बाग थाने के न्यू बाइपास स्थित सिटी हॉस्पिटल के अंदर दाई के साथ दुष्कर्म मामले में पकड़ा गया कुख्यात अपराधी धर्मेद्र यादव (बिग्रहपुर, जक्कनपुर) व मुकेश कुमार (चांगड़, अशोक नगर रोड संख्या आठ) को रविवार को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया. उधर पीड़ित महिला की मेडिकल जांच करायी गयी. सूत्रों के […]
अगर जांच में साक्ष्य मिला, तो उन सभी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. सदर डीएसपी रमाकांत प्रसाद ने बताया कि अस्पताल प्रशासन व वहां के कर्मचारियों की भूमिका के संबंध में जांच चल रही है.
घटना को अंजाम देने के बाद दोनों अपराधियों धर्मेद्र यादव व मुकेश द्वारा महिला की हत्या की योजना थी. इसी उद्देश्य से उनलोगों ने महिला को उठाया था और सफारी से लेकर भागने की फिराक में थे, क्योंकि दुष्कर्म के बाद पीड़ित महिला लगातार घटना की जानकारी पुलिस को दे रही थी. हालांकि इसी बीच पुलिस भी छापेमारी शुरू कर दी थी, जिससे प्रेशर में आकर अपराधियों ने पीड़ित दाई को रामलखन पथ के पास गाड़ी से उतार दिया और दोनों गिरफ्तारी से बचने के लिए अपनी स्कॉर्पियो छोड़ कर बाइक से भागने की फिराक में थे. इसी बीच पुलिस ने उन दोनों को गिरफ्तार कर लिया.
जक्कनपुर थाने में भी प्राथमिकी : कुख्यात अपराधी धर्मेद्र व मुकेश के खिलाफ दुष्कर्म की प्राथमिकी कंकड़बाग थाने में दर्ज हुई और उनके पास मिले गांजा, पिस्तौल व गाड़ी की बरामदगी का मामला जक्कनपुर थाने में दर्ज किया गया है. दोनों की गिरफ्तारी जक्कनपुर थाने में ही की गयी थी. इधर बरामद गाड़ी धर्मेद्र के बड़े भाई उपेंद्र कुमार के नाम पर है.
महिला को घसीटते हुए ले गया ओटी में
अपराधी धर्मेद्र व मुकेश शुक्रवार की देर रात नशे की हालत में सिटी हॉस्पिटल गये और ओटी में रही महिला को शारीरिक संबंध बनाने को कहा. मुकेश ओटी के गेट पर था और धर्मेद्र अंदर में आग्रह कर रहा था. महिला लगातार विरोध कर रही थी. इस दौरान धर्मेद्र ने हाथ जोड़ा और उससे चलने को कहा, लेकिन महिला ने फिर विरोध किया. इसके बाद धर्मेद्र व मुकेश उसे ओटी से घसीटते हुए बगल के कमरे में ले गये और फिर घटना को अंजाम दिया. ओटी में हुई घटना का वीडियो फुटेज सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुका है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement