तिलौथू (रोहतास) : रोहतास जिले के अमझोर थाने के रमडिहरा गांव में एक महिला ने रविवार को पति के सामने ही प्रेमी से शादी रचा ली. जानकारी के मुताबिक आठ वर्ष पूर्व रमडिहरा निवासी आनंद बैठा के संग ब्याही गयी सुनीता ने गांव के ही युवक लालमोहर के साथ विवाह कर लिया. ग्रामीणों की मानें, तो शादी के बाद आनंद मध्य प्रदेश स्थित एक कंपनी में काम करने चला गया.
इसी बीच लालमोहर से सुनीता को प्रेम हो गया. घर लौटने पर जब आनंद को इसका पता चला, तो उसने सुनीता के साथ रहने से मना कर दिया. उधर, लालमोहर ने दो बच्चों के साथ सुनीता के भरण-पोषण का जिम्मा लिया. सुनीता व आनंद को एक साथ करने के लिए बीडीसी धनु खां के नेतृत्व में पंचायती भी हुई. लेकिन, बात नहीं बनी. इसके बाद सुनीता ने प्रेमी लालमोहर से शादी रचाने का फैसला किया.