30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घाटों पर अभी काम है बाकी: शत्रुघ्न

पटना. रविवार को सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने गांधी घाट, कृष्णा, पटना कॉलेज, काली घाट व खाजेकलां घाटों का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि सोमवार को नहाय-खाय है,लेकिन निगम के कार्यो में अभी काफी कुछ किया जाना है. इसको लेकर युद्ध स्तर पर कार्य करने की जरूरत है. उन्होंने सरकार से मांग की कि घाटों पर […]

पटना. रविवार को सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने गांधी घाट, कृष्णा, पटना कॉलेज, काली घाट व खाजेकलां घाटों का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि सोमवार को नहाय-खाय है,लेकिन निगम के कार्यो में अभी काफी कुछ किया जाना है. इसको लेकर युद्ध स्तर पर कार्य करने की जरूरत है. उन्होंने सरकार से मांग की कि घाटों पर समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाये. नंदकिशोर यादव ने कहा कि राज्य सरकार ने पिछली घटना से सीख नहीं ली है. यहीं कारण है कि अधिकतर घाटों पर बालू, चाली व लाइटिंग की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित नहीं की गयी है.

है.
छठ पर लालू रहेंगे दिल्ली में
राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद इस वर्ष छठ व्रत पर दिल्ली में ही रहेंगे. उनके साथ उनका पूरा परिवार भी दिल्ली में ही मौजूद रहेगा. यह तीसरा वर्ष है जब लालू प्रसाद छठ पूजा के समय दिल्ली में रहेंगे. इसके पहले उनकी तीसरी पुत्री की शादी के बाद वर्ष 2006 व 2007 में उन्होंने दिल्ली में ही छठ पूजा मनायी थी. श्री प्रसाद का हाल ही में हार्ट का ऑपरेशन हुआ है. तब से वे दिल्ली में ही रह कर स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं. श्री प्रसाद व पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने देशवासियों व राज्यवासियों को छठ पूजा की हार्दिक बधाई और शुभकामना दी है. उन्होंने लोगों से सामाजिक सद्भाव, आपसी भाईचारा और पारस्परिक सौहार्द के साथ इस महापर्व को मनाने की अपील की है. वहीं राजद के प्रदेश अध्यक्ष डा रामचंद्र पूर्वे, विधायक दल के नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी, संसदीय दल के उपनेता जयप्रकाश नारायण यादव, राष्ट्रीय प्रवक्ता मो इलियास हुसैन, राष्ट्रीय महासचिव कांति सिंह, श्रीभगवान सिंह कुशवाहा, प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक सिंह, प्रधान महासचिव मुंद्रिका सिंह यादव, पूर्व सांसद राजनीति प्रसाद आदि ने छठ महापर्व की हार्दिक बधाई दी है.
व्रतियों को नहीं होगी असुविधा
मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने रविवार को पटना में गंगा के छठ घाटों का निरीक्षण किया. उन्होंने स्टीमर से नासरीगंज घाट, दानापुर से गायघाट तक सभी छठ घाटों की साफ-सफाई व आवश्यक सुविधाओं का जायजा लिया. निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि घाटों को लेकर हमें जितनी बातें बतायी गयी थीं, उनमें सच्चई कम नजर आ रही है. उन्होंने घाटों की साफ-सफाई और सुरक्षाव्यवस्था को देखते हुए आशा जतायी कि छठ शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न होगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रशासन चौकस है और किसी प्रकार की दुर्घटना न हो, इसके लिए सचेत हैं. व्रतियों को हर सुविधा दी जायेगी. घाटों में सुरक्षा के लिए बांस-बल्ले लगाये जा रहे हैं. फिलहाल गंगा के जल स्तर में कमी आ रही है और अगले एक-दो दिनों में पानी एक फुट और कम होगा. इसके लिए बांस-बल्ले को आगे बढ़ा कर लगाने का निर्देश दिया गया है. हर घाट पर गोताखोरों को लगाने का भी निर्देश दिया गया है. युद्ध स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं. जगह-जगह वाच टावर लगाये गये हैं. मजिस्ट्रेट रूम बनाये गये हैं. हाइ पावर के जेनरेटर लगाये गये हैं.
मुख्यमंत्री ने कहा कि 20 अक्तूबर को निरीक्षण के दौरान व्याप्त कमी पर जो निर्देश दिये गये थे, उनका अनुपालन किया जा रहा है. घाटों व शहर में प्रशासनिक व्यवस्था को बनाये रखने के लिए प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों को प्रतिनियुक्त करने का निर्देश दिया गया है. अधिकारियों को कहा गया है कि वे तैयारियों की चेकलिस्ट बना लें और बिंदुवार समीक्षा कर सभी तैयारियों को पूरा कराएं. मुख्यमंत्री ने पटना नगर निगम के आयुक्त को घाटों पर डीडीटी छिड़काव के साथ घाटों पर अन्य आवश्यक व्यवस्था कराये जाने का भी निर्देश दिया.
मुख्यमंत्री ने कहा गंगा घाटों के साथ-साथ सभी नदियों, तालाबों की साफ-सफाई व सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये जाएं. आवागमन कहीं भी बाधित न हो, इसके लिए यातायात का परिचालन व्यवस्थित ढंग से किया जाये. सीएम ने लोगों से अपील की है कि अफवाहों से वे दूर रहें. अफवाह फैलानेवालों और भ्रामक प्रचार करनेवालों के विरुद्ध प्रशासन सख्ती से पेश आयेगया.
मौके पर जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, नगर व आवास मंत्री सम्राट चौधरी, मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह, विधायक अरुण कुमार, गृह सचिव आमिर सुबहानी, डीजीपी पीके ठाकुर मौजूद थे. इनके अलावा पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव अरुण कुमार, नगर विकास विभाग के सचिव डा. बी. राजेंद्र, जल संसाधन विभाग के सचिव दीपक कुमार, ऊर्जा विभाग के सचिव प्रत्यय अमृत, मुख्यमंत्री के सचिव अतिश चंद्रा, प्रमंडलीय आयुक्त नर्मदेश्वर लाल, जोनल आइजी कुंदन कृष्णन, डीएम अभय कुमार सिंह, एसएसपी जितेंद्र राणा, नगर निगम आयुक्त कुलदीप नारायण, नगर निगम के उपमहापौर रूप नारायण मेहता समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें