पटना: सीबीएसइ ने उन स्कूलों को रजिस्ट्रेशन और बोर्ड परीक्षा के फार्म भरने से अलग कर दिया है, जिनका एफिलिएशन एक साल पहले समाप्त कर दिया गया था. उन स्कूलों को बोर्ड की ओर से एलओसी (लिस्ट ऑफ कैंडिडेंट्स) का लिंक नहीं भेजा गया है. इससे उन स्कूलों के बीच अफरातफरी का माहौल बन गया है.
क्योंकि इन स्कूलों में 9वीं और 11वीं के स्टूडेंट्स का ना तो रजिस्ट्रेशन हो पाया है और ना ही 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट 2015 की सीबीएसइ बोर्ड परीक्षा में शामिल हो पायेंगे. बोर्ड की ओर से इस बार पूरी तरह से ऑन लाइन फार्म भरने को कहा गया है.
इसके लिए बोर्ड की ओर से हर मानयता प्राप्त स्कूल को एलओसी का लिंक भेजा गया है. जिससे वो स्कूल खुद से खुद छट गये है जिन्हें सीबीएसइ ने अपने लिस्ट से बाहर कर दिया है. पटना रिजन से 18 स्कूलों की मान्यता तो समाप्त कर दिया गया था. इसमें बिहार से 16 स्कूल और झारखंड से दो स्कूल शामिल है, जिनकी मान्यता समाप्त कर दी गयी है.
फॉर्म भराने की तिथि निकल गयी, अब हो रहा जुगाड़ : सीबीएसइ की ओर से रजिस्ट्रेशन फार्म और परीक्षा फार्म के लिए 10 अक्तूबर और 15 अक्तूबर तक की तिथि तय की गयी थी. इसके बाद विलंब शुल्क के साथ रजिस्ट्रेशन के लिए 30 अक्तूबर और परीक्षा फार्म के लिए 15 नवंबर तक की तिथि दी गयी है. अब ये स्कूल सीबीएसइ के पास विलंब शुल्क के साथ फार्म भराने की मांग कर रहे है. सीबीएसइ के अनुसार 9वीं और 11वीं के रजिस्ट्रेशन फार्म और 10वीं और 12वीं के परीक्षा फार्म भरने की तिथि बिना विलंब दंड (2 सौ रुपये) की तिथि समाप्त हो चुकी है. अब 30 अक्तूबर तक विलंब दंड के साथ रजिस्ट्रेशन करवा सकते है. लेकिन जब तक सीबीएसइ द्वारा उन स्कूलों के लिए एलओसी की लिंक नहीं दी जायेगी तब तक इन स्कूलों के स्टूडेंट्स को फार्म नहीं भरने दिया जायेगा.
5 से 6 हजार स्टूडेंट्स का भविष्य अंधेरे में : स्कूलों की गलती की वजह से लगभग 5 से 6 हजार स्टूडेंट का भविष्य अंधेरे में लटक गया है. अब ये स्टूडेंट एक साल बाद ही किसी दूसरे स्कूल से फार्म भर सकेंगे. इन स्कूलों की मान्यता को बोर्ड ने एक साल पहले ही समाप्त कर दिया था. लेकिन इसकी जानकारी बोर्ड ने अभिभावकों को नहीं दिया और ना ही स्कूल ने स्टूडेंटस को दूसरे स्कूल में नामांकन करने की सलाह दी है.
अब ये स्टूडेंट बोर्ड परीक्षा के शामिल होने का इंतजार कर रहे है. लेकिन इन्हें बोर्ड की ओर से रजिस्ट्रेशन और परीक्षा फार्म नहीं भराये दिया जा रहा है. पटना रीजनल ऑफिस के सूत्रों के मुताबिक सीबीएसइ ने बस उन्हीं स्कूलों को फार्म भरने की अनुमति दी है जो सीबीएसइ से मान्यता प्राप्त है.
यह है एलओसी
एलओसी (लिस्ट ऑफ कैंडिडेंट्स) के अंतर्गत बोर्ड के रजिस्टर्ड वो तमाम स्टूडेंट्स आयेंगे जो आगे की बोर्ड परीक्षा में शामिल होगा. इस लिस्ट में उसी स्टूडेंट को शामिल किया जाता है जो मान्यता प्राप्त स्कूल के स्टूडेंट होते है. स्कूलों की मनमानी और किस स्कूल में स्टूडेंट्स की संख्या कितनी है, इसे जानने के लिए बोर्ड ने इस 2014 से इसकी शुरुआत की है. बोर्ड की ओर से हर मान्यता प्राप्त स्कूल को एलओसी का लिंक दिया गया है. स्कूल वाले इस लिंक पर 9वीं और 11वीं के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करेगा. इसी के आधार पर 10वीं और 12वीं बोर्ड में शामिल होने वाले स्टूडेंट बोर्ड परीक्षा का फार्म भरेंगे. एलओसी लिस्ट के अनुसार ही सीबीएसइ तमाम स्टूडेंट को इस बार से एडमिट कार्ड इश्यू करेंगी. एलओसी के माध्यम से बोर्ड स्टूडेंट्स से सीधे संपर्क में भी रहेगा.