गरीब अब सस्ती दर पर पांच किलो के घरेलू गैस सिलिंडर का कनेक्शन ले सकते हैं. यह बात खाद्य व उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्याम रजक ने मंगलवार को इंडियन ऑयल कॉपोरेशन के खुदरा विक्रेता ऑटो केयर पेट्रोल पंप, रुकनपुरा में पांच किलो के एफटीएल सिलिंडर का उद्घाटन करते हुए कही़.
पांच किलोवाली घरेलू गैस सिलिंडर का कनेक्शन लेने के लिए उपभोक्ता को निवास प्रमाणपत्र की जरूरत नहीं होगी़ केवल पहचानपत्र पर ही कनेक्शन मिल जायेगा़.
इसके कनेक्शन के लिए 1623 रुपये जमा करने होंग़े मंत्री ने राज्य के पहले उपभोक्ता छात्र रोहित कुमार को गैस का कनेक्शन प्रदान किया़ रोहित एएन कॉलेज में बीएससी पार्ट टू का छात्र है और जय प्रकाश नगर, एजी कॉलोनी में रहता है़ मौके पर कंपनी के महाप्रबंधक आरएस दहिया भी मौजूद थे.