पटना : राजद सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कहा कि महागंठबंधन पर बयानबाजी से कार्यकर्ता व वोटर संशय में हैं. राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद व पूर्व सीएम नीतीश कुमार को चुप्पी तोड़ कर स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए. राजद कार्यकर्ता जिस तरह से प्रताड़ित हो रहे हैं, उससे लगता नहीं है कि वे महागंठबंधन में शामिल हैं.
सांसद ने कहा कि महागंठबंधन को तोड़ने में भाजपा साजिश रच रही है. सीएम जीतन राम मांझी को बदनाम करने के लिए दलित-पिछड़ों पर लगातार अत्याचार हो रहा है. सुशील मोदी पर गलत बयानबाजी कर सरकार को बदनाम करने में लगे हैं. डॉक्टरों पर सीएम के बयान पर पप्पू यादव ने कहा कि उन्होंने सिस्टम पर बोला है.
यह सही है कि अधिकतर डॉक्टर अत्याचारी हैं. आइएमए या पीएमसीएच के डॉक्टर हड़ताल की धमकी देते हैं, तो कठोर निर्णय लेना चाहिए. अगर हड़ताल के दौरान किसी मरीज की जान जाती है, तो उन पर 302 का मुकदमा चले.