सासाराम : ट्रैक्टर चोरी के आरोप में बिक्रमगंज उपकारा में बंद कैदी राजेश सिंह को पूछताछ के दौरान बिजली का झटका देने का मामला सामने आया है. इस घटना का खुलासा तब हुआ, जब रविवार को उसे बदन में तेज दर्द होने के कारण सदर अस्पताल में भरती कराया गया.
राजेश ने बताया कि पुलिस ने पूछताछ के दौरान हाथ व पैर में करंट लगाया है. उसने बताया कि ट्रैक्टर चोरी की बात स्वीकार करने के बाद भी उसे डीएसपी की उपस्थिति में बिजली का झटका दिया गया.