पटना: अपहरण व हत्या के मामले में पिता को हुई उम्रकैद सजा को चैलेंज कर रही बेटी सीमा ने बुधवार को कारगिल चौक पर धरना शुरू कर दिया है. अपनी पोलियो ग्रस्त बहन, भाई और दोस्त के साथ धरने पर बैठी सीमा ने अन्न-जल त्याग दिया है.
ताज्जुब यह है कि घोषित कार्यक्रम के बावजूद धरने पर बैठी सीमा की सुधि लेने पहले दिन कोई नहीं पहुंचा था. धरनास्थल पर न किसी महिला सुरक्षा कर्मी को लगाया गया है और न ही कोई पदाधिकारी उसकी समस्या जानने के लिए आया.
कैमूर जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र की चिपली निवासी सीमा ने पिछले दिनों पत्रकार वार्ता कर अपने पिता जमुना केवट को उम्रकैद की सजा होने के बाद बेकसूर बताया था. उसने कोर्ट में इस फैसले को चुनौती देने की बात कही थी.
उसकी मांग है कि जिस अपहरण व हत्या के मामले में पिता को सजा सुनायी गयी है, उसकी सीबीआइ जांच करायी जाये. अधिकारियों ने जब उसकी मांग पर संज्ञान नहीं लिया, तो उसने धरना देने की चेतावनी दी. फिर भी किसी ने उसे गंभीरता से नहीं लिया. बुधवार को सीमा घोषित कार्यक्रम के तहत कारगिल चौक पर धरने पर बैठ गयी है. रात होने के बाद भी वहां कोई महिला सिपाही की व्यवस्था नहीं की गयी है. सीमा ने कहा, जब तक न्याय नहीं मिलेगा, वह धरने से नहीं हटेगी.