मुजफ्फरपुर: शादी के बाद से ही पिंकी को उसका पति अनिल प्रताड़ित करने लगा था. दो बच्चियों के जन्म के बाद अनिल ने उसे मायके में ही छोड़ दिया. यहीं नहीं, पत्नी व बच्चियों का हालचाल लेना तो दूर, फोन उठाना भी बंद कर दिया. पति के बेवफाई से आजिज हो चुकी पिंकी ने उसे सबक सिखाने को ठानी.
लेकिन, नेपाल में ससुराल होने से वह कानूनी रूप से विवश थी. छह माह पूर्व एक अनजान नंबर से पति के मोबाइल पर रिंग किया. प्रेमिका बन कर उससे छह माह तक मोबाइल पर बातचीत करती रही. बुधवार को पत्नी बनी प्रेमिका से मिलने अनिल नेपाल से मुजफ्फरपुर आ गया और यहां आते ही वह नगर पुलिस के हत्थे चढ़ गया. उसके खिलाफ नगर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है.
जानकारी के अनुसार, पिंकी छोटी सरैयागंज का रहनेवाली है. उसका भाई रोहित टावर चौक पर ही पान दुकान चलाता है. 2009 को पिंकी की शादी उसके घरवालों ने बड़ी धूमधाम से मौसी की ननद के बेटा अनिल अग्निहोत्री से की. वह नेपाल व यूपी बॉर्डर पर स्थित बलैया गांव का रहनेवाला है. वहीं मनी एक्सचेंज का काम करता है. शादी के समय पांच लाख नकद समेत काफी सामान भी उपहार स्वरूप दिया गया. पिंकी का कहना था कि शादी के एक साल बाद उसने एक बच्ची को जन्म दिया. बच्ची के जन्म लेते ही पति व ससुरालवालों का जुल्म शुरू हो गया. वह चुपचाप सहती रही. दूसरी बार भी गर्भ में बच्ची होने की जानकारी होने पर पति अनिल गर्भपात कराने के लिए दबाव डाल रहा था. लेकिन, वह मायके चली आयी. अगस्त, 2012 में उसने दूसरी बच्ची को जन्म दिया. दूसरी बच्ची के जन्म के बाद अनिल एक बार भी देखने नहीं आया. छह माह बाद वह खुद ससुराल गयी, तो अनिल ने मारपीट कर उससे थूक चटवाया. वह बरदाश्त कर ससुराल में रही. वह अक्सर दहेज के लिए प्रताड़ित करता था. दिसंबर, 2013 में भाई की शादी में शामिल होने के लिए वह मायके आयी. लेकिन, अनिल साथ नहीं आया.
वह बार-बार उससे संपर्क करने का प्रयास करती थी, पर अनिल फोन काट देता था. दो बच्चियों को जन्म देने के बाद वह बिल्कुल अकेली हो चुकी थी. पति की बेवफाई से उसकी जिंदगी नीरस हो चुकी थी. इसी बीच उसने पति को सबक सिखाने को ठानी. यूपी के ही एक अनजान बीएसएनएल नंबर से पति के मोबाइल फोन पर मिस्ड कॉल दिया. वापस फोन आने पर उसने अपना परिचय गोरखपुर की एक युवती के रूप में दी. वह अनजान लड़की समझ कर बार-बार फोन करता था. फोन पर दोस्ती बढ़ने पर उसने बताया कि वह गोरखपुर की नहीं, बल्कि पटना की रहनेवाली है.
उसके पिता बैंक में है. वह बीकॉम कर लॉ की पढ़ाई कर रही है. फोन पर दोस्ती बढ़ने के बाद अनिल बार-बार उससे मिलने का दबाव डालता था. छह माह के अंदर वह पत्नी बनी प्रेमिका के मोहपाश में फंस गया. उसने पिंकी से 13 अक्तूबर के बाद मिलने की बात कही. बुधवार को वह नेपाल से भाग कर स्टेशन रोड में अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंच गया. लेकिन, इसके पूर्व ही पिंकी नगर पुलिस के दारोगा चंद्रिका राम के साथ मौजूद थी. पुलिस उसे गिरफ्तार कर थाने ले आयी. नगर डीएसपी अनिल कुमार सिंह को भी पूरे मामले से अवगत कराया गया. उन्होंने प्राथमिकी दर्ज कर उसे जेल भेजने का निर्देश दिया है.